Himachal Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने हिमाचल के लिए जारी की तीन पर्यवेक्षकों की सूची, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी.
![Himachal Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने हिमाचल के लिए जारी की तीन पर्यवेक्षकों की सूची, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी Mallikarjun kharge appointed Mandi hamirpur kangra Lok sabha seat Observers Himachal Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने हिमाचल के लिए जारी की तीन पर्यवेक्षकों की सूची, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/940e2b5c60efc1b96c9eed7bda640b4a1713168044582645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Lok Sabha Elections: राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक लेटर जारी कर हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में तीन सीटों के लिए चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त करने की सूचना दी है. कांग्रेस महासचिव के मुताबिक कांग्रेय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल प्रदेश में तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी है.
कांग्रेस पार्टी के जिन तीन नेताओं को पर्यवेक्षक की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें मंडी के लिए संजय दत्त, हमीरपुर सीट के लिए अनीस अहमद और कांगड़ा सीट पर धीरज गुर्जर शामिल हैं.
Hon'ble Congress President has approved the proposal of the appointment of the following leaders as Observers for the following Lok Sabha Constituencies in Himachal Pradesh, with immediate effect.
— INC Sandesh (@INCSandesh) April 15, 2024
Date 14/04/2024 pic.twitter.com/aR1DuHZWo7
तीन सीटों पर कब होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश के में तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी. साल 2019 के हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार मंडी लोकसभा के लिए बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रानौत को प्रत्याशी बनाया है. जबकि सियासी विश्लेषक मंडी सीट पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के परिवार का दबदबा मानते हैं. इस बार मंडी सीट पर बीजेपी की ओर से कंगना रानौत को प्रत्याशी बनाने से यहां का चुनाव काफी रोचक हो गया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और विधानसभा की छह सीटों पर उप चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. खासकर छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के परिणामों से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का भविष्य भी तय होना है. अगर कांग्रेस के हाथ से ये सीटें निकली तो सुक्खू का सीएम बने रहना मुश्किल होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)