Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने वन नेशन-वन इलेक्शन (One Nation-One Election) की बात का समर्थन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे देश में समय और पैसे की बचत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का लंबे वक्त से इस बात का विजन है.


हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि संसद के विशेष सत्र में इससे जुड़ा बिल पेश होगा या नहीं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुंबई में हुई बैठक से अभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उठकर गई. जल्द ही अन्य नेता भी गायब होते हुए नजर आएंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2024 में नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है.


'आर्थिक स्थिति का रोना रोती रही सरकार'


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद की मांग की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले चार महीने तक सुक्खू सरकार आर्थिक स्थिति का रोना रोती रही. अब आपदा की बात की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा के बीच केंद्र से हिमाचल को भरपूर सहयोग मिल रहा है और कांग्रेस सरकार से राजनीति करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि आज तक इतिहास में कभी हिमाचल प्रदेश को इतनी मदद नहीं मिली, जितनी इस बार मिल रही है.


कांग्रेसी उठा रहे गारंटी पूरी करने की मांग


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही है और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना काल में भी राजनीति की और अब भी कांग्रेस राजनीति ही कर रही है. उन्होंने कहा कि आपदा काल में भी संस्थान बंद करने का काम जारी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने हाल ही में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा घटा दिया है, जो सरासर गलत है. इसके अलावा जयराम ठाकुर में 2 लाख 25 हजार की तनख्वाह पर सीएम के प्रिंसिपल एडवाइजर की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए. जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले तो भाजपा के नेता ही कांग्रेस की गारंटी पूरी होने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब खुद कांग्रेस नेता राजिंदर राणा भी सामने आकर CM सुक्खू से गारंटी पूरी करने की बात कर रहे हैं.


'शांता कुमार हमारे लिए सम्माननीय नेता'


हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली की भी तारीफ की. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल को 10 हजार करोड़ की मदद की भी मांग उठाई. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शांता कुमार हमारे लिए सम्माननीय नेता हैं और हम उनकी बात का सम्मान करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है. हिमाचल सरकार भी लगातार केंद्र से मदद मांग रही है, लेकिन साथ ही सरकार को पहुंचने में भी लगी है जो सरासर गलत है.