Manali News: मनाली में पुल को पार करते समय दो लोग बहे, लाश ढूंढने में जुटी प्रशासन की टीम
Himachal Pradesh News: मनाली के सोलंग में एक नाले पर बने पुल को पार करते समय दो लोग डूब गए हैं. प्रशासन की टीम शव को खोजने में लगी हुई है.
Manali: हिमाचल के मनाली में सोमवार को एक हादसा हुआ है. मनाली के सोलंग में एक नाले पर बने एक पुल को पार करते समय दो लोग डूब गए हैं. यह पानी के तेज बाहव में बह गए हैं और इस घटना के बाद प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं. इस अस्थायी पुल का इस्तेमाल स्थानीय गांव के लोग करते हैं, जानकारी के अनुसार इस घटना के समय कुछ लोग इस पुल को पार कर रहे थे और तभी यह पुल पानी के तेज बहाव में बह गया.
शव बरामद करने की कोशिश- डिप्टी कमिश्नर
इस घटना को लेकर कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग ने बताया कि मनाली के सोलंग इलाके में पानी के बहाव से एक अस्थायी पुल बह गया है और इस घटना की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार हादसे के समय कुछ लोग इस पुल को पार भी कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दो लोगों ने नाले में डूब गए हैं और अधिकारी पीड़ितों में से एक के शव को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं.
Punjab News: पंजाब में 75 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत, CM भगवंत मान ने किया उद्घाटन
बारिश के कारण बचाव कार्य है बंद
कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग ने कहा घटना के बाद प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन पर बनाया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग पुल पार करते समय नाले में गिर रहे हैं. हालांकि घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. मौके पर अभी भी बारिश हो रही है और सोलंग नाला अभी भी भारी बाढ़ के पानी से बह रहा है. लापता लोगों के लिए बचाव बंद हो गया है और लापता लोगों की संख्या के बारे में भी जानकारी नहीं है. इस बात का भी पता लगाने की कोशिश की जारी है कि इस घटना से कितने लोग प्रभावित हुए हैं और अगर कोई जीवित बचा है तो उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.