Watch: क्रिसमस से पहले मनाली में 'महाजाम', सोलंगनाला से पलचान तक लगी गाड़ियों की लंबी कतार
Traffic Jam In Manali: वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. ऐसे में मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ है. भीड़ बढ़ने की वजह से सोलंगनाला से पलचान तक जाम लगा हुआ है.
![Watch: क्रिसमस से पहले मनाली में 'महाजाम', सोलंगनाला से पलचान तक लगी गाड़ियों की लंबी कतार Manali Heavy Traffic Jam On Weekend Before Christmas New Year vehicles line from Solang Nala to Palchan Watch Video ANN Watch: क्रिसमस से पहले मनाली में 'महाजाम', सोलंगनाला से पलचान तक लगी गाड़ियों की लंबी कतार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/72807c6271c56638866eb6885cb968851703349227169367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पर्यटकों के भारी संख्या में पहुंचने से जाम की स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश के मनाली में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां शनिवार की शाम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह-जगह जाम लग हुआ है और गाड़ियां रोड पर रेंगती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
दरअसल, वीकेंड के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थल कुल्लू, मनाली और शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन क्रिसमस की छुट्टी के चलते पर्यटकों की आमद में भारी बढ़ोतरी हुई है. वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं.
सोलंगनाला से पलचान तक लगी गाड़ियों की लंबी कतार
जिला कुल्लू को लाहौल स्पीति के साथ जोड़ने वाली अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी हुई है. इसे देखने के लिए पर्यटक भी बड़ी में पहुंचे. अचानक पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाने की वजह से मनाली के सोलंगनाला से लेकर पलचान तक 'महाजाम' जैसी स्थिति पैदा हो गई है. अटल टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक वापसी के दौरान लंबे जाम में फंस गए.
ग्राउंड जीरो पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवान
मनाली के डीएसपी के.डी.शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के चलते एहतियात के तौर पर गाड़ियों को बर्फबारी वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है. जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. पर्यटकों से भी मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करने की सलाह दी जा रही है. पुलिस के जवान पूरी कर्मठता के साथ ग्राउंड जीरो पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. मनाली की तरह ही शिमला शहर की सड़कों पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- Himachal Assembly Session: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 33 घंटे चली कार्यवाही, पूछे गए 471 सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)