ब्यास नदी में मिली थी 22 साल की प्रिसिलिया की लाश, कुल्लू पुलिस के एक्शन पर उठ रहे सवाल, CBI जांच की मांग
Kullu Death Case: ब्यास नदी में मिले युवती के शव मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी युवती के दोस्त हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जांच में लापरवाही दिखाई.
Manali Murder Case: हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली से 7 अगस्त को लापता हुई 22 साल की युवती प्रिसिलिया का शव 15 मील के आगे ब्यास नदी में मिला. परिजनों ने इस मामले में हत्या का अंदेशा जाहिर किया है. पुलिस को युवती की लोकेशन ब्लैक मैजिक होटल के पास मिली थी.
इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों युवकों ने युवती को बेहोशी की हालत में ब्यास नदी में फेंक दिया था. जान गंवाने वाली 22 साल की प्रिसिलिया विदेशी मूल के डैनियल और भारतीय महिला पुष्पा की बेटी थी. अब परिवार वाले इस मामले में सीबीआई की जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस की कार्यप्रणाली से परिवार असंतुष्ट
परिवार के लोग कुल्लू पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस को जांच में जो तेजी दिखानी चाहिए थी, वो तेजी नहीं दिखाई गई. इसकी वजह से ही उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया. इस मामले में कुल्लू पुलिस ने 20 साल के निशांत ठाकुर और 26 साल के अर्चित शर्मा को गिरफ्तार किया है.
मृत प्रिसिलिया की मां पुष्पा का आरोप है कि उनकी बेटी जब गुम थी, तब पुलिस ने उसे ढूंढने में सहयोग नहीं किया. पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मदद से बेटी की खोज की गई. मां ने बताया कि लोगों ने 15 मील के पास प्रिसिलिया के शव को तलाशा और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने अपने स्तर पर कोई काम नहीं किया.
परिवार ने की CBI जांच की मांग
शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. ऐसे में उनका कहना है कि पुलिस उन्हें न्याय दिलाने में नाकाम है और इस मामले की जांच पुलिस की जगह सीबीआई से करवाई जानी चाहिए.
मामले की हर एंगल से छानबीन - SP गोकुलचंद्रन
कुल्लू पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जान गंवाने वाली लड़की का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नियर चौक में करवाया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कुल्लू पुलिस इस पूरे मामले में हर एंगल से छानबीन करेगी और बेटी को न्याय दिलवाएगी.
क्या है पूरा मामला?
मनाली के खखनाल गांव में 22 साल की युवती प्रिसिलिया 7 अगस्त को घर से निकली थी. परिजनों से उसने कहा था कि वो दोस्तों के साथ जा रही है. कुछ दिन वो दो दोस्तों के साथ होटल में रही. लेकिन, 10 अगस्त को उसका फोन बंद हो गया और फिर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी.
ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस तीन दिन तक सोई रही और इस मामले में कुछ नहीं किया. बाद में बेटी का शव मिला. प्रिसिलिया जिन दो दोस्तों के साथ थी, उन्हें अरेस्ट किया गया है. साथ ही होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मनाली पुलिस अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए कई सवालों के जवाब नहीं दे रही हैं. अहम बात है कि होटल की सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किया गया है और ऐसे में मामला संदिग्ध बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: कोलकाता की घटना के विरोध में हिमाचल के अस्पतालों सेवाएं ठप, सैकड़ों किमी दूर से आए मरीज बेहा