Manali News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मनाली ट्रैफिक जाम की तस्वीर, जानें- क्या है सच्चाई?
Manali-Leh Road: डीएसपी हेम राज वर्मा ने बताया है कि वायरल हो रही तस्वीर इस साल की नहीं है. यह तस्वीर पुरानी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर मनाली से रोहतांग जाने वाली सड़क की है.
![Manali News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मनाली ट्रैफिक जाम की तस्वीर, जानें- क्या है सच्चाई? manali traffic jam old photo viral on social media Himachal Pradesh ANN Manali News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मनाली ट्रैफिक जाम की तस्वीर, जानें- क्या है सच्चाई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/ecb5c70eba0877d164c91028a240d7df1672147031941449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. दिसंबर के महीने में बर्फबारी की चाह में पटक बड़ी संख्या में पर्यटन नगरी मनाली का रुख करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि मनाली से लेह की ओर जाने वाली सड़क दोनों तरफ से पूरी तरह जाम है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से इस तस्वीर को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं.
शेयर की जा रही पुरानी तस्वीर
एबीपी न्यूज़ के फैक्ट चेक में वायरल हो रही यह तस्वीर गलत साबित हुई है. पुरानी तस्वीर को भ्रामक जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है. मनाली के डीएसपी हेम राज वर्मा ने बताया है कि वायरल हो रही तस्वीर इस साल की नहीं है. यह तस्वीर पुरानी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर मनाली से रोहतांग जाने वाली सड़क की है.
यह इलाका मनाली से करीब छह किलोमीटर आगे का है. इलाके में इन दिनों सड़क किनारे कंक्रीट का के डंगे भी लगाए जा रहे हैं. मौजूदा वक्त में यह इलाका पूरी तरह अलग नजर आता है. डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने कहा है कि इलाके में जब एक साथ 10 हजार गाड़ियां प्रवेश करती हैं तो ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है, लेकिन पुलिस के जवान पूरी मेहनत के साथ लोगों को सुविधा प्रदान करने की कोशिश करते हैं. हालांकि वायरल हो रही यह तस्वीर इस साल की नहीं है.
हिमाचल में पर्यटकों का स्वागत
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फीसदी हिस्सा है. पर्यटकों के हिमाचल प्रदेश आने से यहां के पर्यटन कारोबारियों का भी घर-परिवार चलता है. ऐसे में पर्यटन सीजन के दौरान सैलानियों का हिमाचल आना बेहद महत्वपूर्ण होता है. हालांकि भीड़ बढ़ जाने से असुविधा पैदा होती है, लेकिन प्रशासन लोगों को सुविधा देने की भरसक कोशिश करता है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने भी सभी पर्यटन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का स्वागत किया है. हिमाचल प्रदेश अतिथि देवो भव: की परंपरा पर विश्वास करते हुए आगे बढ़ रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)