Jairam Thakur Attacks On Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों अपने गृह जिला मंडी (Mandi) के दौरे पर हैं. इस दौरान जयराम ठाकुर ने अपने सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly constituency) में ग्रामीण इलाके के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर भी निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही एक हजार से ज्यादा संस्थाओं को डिनोटिफाई कर दिया. इसकी वजह से आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए मीलों दूर जाना पड़ रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में वापस आते ही सभी संस्थाओं को दोबारा बहाल करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने जनता की मांग पर यह संस्थान खोले थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने दुर्भावना से इन कार्यालय को बंद करने का काम किया.



'सड़कों पर नहीं चल रही हैं बस'


मझोटी पंचायत में जनता के साथ बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कह रहे हैं कि आपदा के 48 घंटे के भीतर ही बिजली-पानी सेवा बहाल कर दी गई. अब दो महीने का वक्त बीत चुका है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को जाकर देखना चाहिए कि अब तक भी हालत सामान्य नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों पर बस नहीं चल रही हैं. लोगों को टैक्सी से महंगी दरों पर आना-जाना करना पड़ रहा है.


'अपने चाहतों को लाभ देने की हो रही कोशिश'


पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 'महाझूठ' बोलकर प्रदेश की सत्ता हासिल की. उन्होंने कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस ने अपनी आदत बना ली है, लेकिन अब यह झूठ ज्यादा चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार और पक्ष के बीच मुद्दों को लेकर लड़ाई रहती है, लेकिन कभी भी किसी सरकार ने इस तरह जरूरी संस्थान बंद करने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. बिना नुकसान के ही कई लोगों को सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Shimla Flying Festival 2023: शिमला में 12 अक्टूबर से होगा फ्लाइंग फेस्टिवल, देश-विदेश के पैराग्लाइडर्स लेंगे हिस्सा