Kangana Ranaut News: किसान आंदोलन पर विवादित बयान देकर घिरीं बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत अब जाति आधारित जनगणना को लेकर चर्चा में हैं. कंगना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) के 'साथ रहेंगे, नेक रहेंगे' वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि जातिगत जनगणना नहीं होनी चाहिए.
दरअसल, हाल ही में दी लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा, "जातिगत जनगणना पर मेरा वही स्टैंड है जो सीएम योगी आदित्यनाथ का है, साथ रहेंगे, नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कंटेंगे. जातिगत जनगणना बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए. हमें अपने आस-पास के लोगों की जाति की जानकारी नहीं है और ऐसे में जाति का पता लगाने की आवश्यकता क्यों है? यह एक प्रश्न है. आज तक जाति के आंकड़े नहीं जुटाए गए, तो अब क्यों इस प्रक्रिया की जरूरत महसूस की जा रही है."
जातिगत जनगणना पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
कंगना ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा है कि गरीब, किसान और महिलाएं तीन जातियां हैं. इसके अलावा चौथी कोई जाति नहीं होनी चाहिए. रामनाथ कोविंद देश के दलित राष्ट्रपति बने, द्रौपदी मुर्मू देश की आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं. हम ऐसे उदाहरणों को क्यों नहीं देखते. आरक्षण को लेकर मैं अपनी पार्टी के स्टैंड पर कायम हूं, लेकिन मुझे लगता है महिलाओं की सुरक्षा, किसान और गरीबों के लिए काम करना जरूरी है."
कंगना रनौत ने कहा, "अगर हमें विकसित भारत की तरफ जाना है तो गरीब, महिला और किसानों की ही बात होनी चाहिए, लेकिन अगर हमें देश को जलाना है, नफरत करना है या फिर एक-दूसरे से लड़ना-मरना है तो जाति की गणना होनी चाहिए." बता दें इस बीच कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था, "अगर देश में मजबूत नेतृत्व नहीं होता, तो भारत में भी किसान आंदोलन के समय बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती थी."
सुप्रिया श्रीनेत ने साधा निशाना
दूसरी तरफ कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, "आज फिर BJP MP कंगना ने कहा कि जातिगत जनगणना बिलकुल नहीं होनी चाहिए. करनी ही क्यों है? क्यों पता करनी है जाति? मेरे आस-पास जाति जैसा कुछ है नहीं. मैडम आप ठहरीं सवर्ण, अमीर, स्टार, सांसद. आप क्या जानें एक दलित, पिछड़ा, आदिवासी या गरीब जनरल कास्ट की हालत?पूरा वक्तव्य जरूर सुनिए और अब तो पीएम नरेंद्र मोदी चुप्पी तोड़िये, हमें नहीं तो अपने घटक दलों JDU और LJP चिराग पासवान को तो अपना स्टैंड बताइए."