Mandi Car Accident News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार (7 जनवरी) को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार में सवार राजस्थान के दो पर्यटकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.  पुलिस ने बताया कि "पर्यटक जयपुर से मनाली जा रहे थे. मृतकों की पहचान भूपेंद्र चौधरी और अरिहंत छाजरे के रूप में हुई है, जबकि घायल लक्ष्मण को इलाज के लिए शिमला से लगभग 200 किलोमीटर दूर मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है."


पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण यह है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. वाहन एक निर्माणाधीन पुल की लोहे की सलाखों में फंस गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. 


अनियंत्रित होकर सरिये पर गिरी कार
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, युवक राजस्थान नंबर प्लेट वाली कार से जयपुर से मनाली की घूमने जा रहे थे. इसी दौरान चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन फोरलेन सरियों पर गिर गई. ऊंचाई से गिरने के कारण कार का एक हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए.


मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ घायलों का रेस्क्यू कर एंबुलेंस तक पहुंचाया. तीनों घायलों को फौरन जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है. इस मामलें पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.


ये भी पढ़ें:


Himachal Pradesh News: सुक्खू सरकार के इन दो नए मंत्रियों को नहीं आवंटित हुए विभाग, क्यों बढ़ रहा है इंतजार? जानें