Landslide In Himachal Pradesh: मंडी में भूस्खलन की वजह से बाधित हुआ चंडीगढ़-मनाली हाईवे, आवाजाही ठप
भूस्खलन की वजह से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में Manali-Chandigarh Highway बाधित हो गया है. इसकी वजह से आवाजाही ठप हो गई है.
Landslide in Mandi: भारी बारिश के बीच पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की वजह से यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. कई जगहों से मलबा हटाने का काम हो रहा है ताकि यातायात सुचारु रुप से चल सके. इस बीच भूस्खलन की वजह से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (Manali-Chandigarh Highway) बाधित हो गया है. इसकी वजह से आवाजाही ठप हो गई है. मंडी जिला के 7 और 9 मील के पास भूस्खलन की वजह से पहाड़ दरक गए हैं. अब इस मार्ग के काफी देर बाद खुलने की उम्मीद है.
राजमार्ग पर इकट्ठा हुआ मलबा
राजमार्ग बाधित होने से काफी लोग हाईवे पर फंसे हुए हैं. खबरों के मुताबिक रात में यहां भारी बारिश हुई थी. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर लैंडस्लाइड की वजह से चट्टान गिरी. इसकी वजह से काफी पत्थर और मलबा राजमार्ग पर इकट्ठा हो गया है. यहां भूस्खलन की घटनाएं थोड़े-थोड़े समय के बाद लगातार हो रही हैं. हिमाचल में भूस्खलन की वजह से पहाड़ दरकना कोई नहीं बात नहीं है. यहां आए दिन इसकी वजह से काफी लोगों की जान भी जाती रही है.
आवाजाही पर लगी रोक
अब सड़कों से मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाने की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. राजमार्ग पर पूरी तरह से जाम लगा हुआ है. इसके पहले कुल्लू में कालका-शिमला हाईवे पर भी भूस्खलन की वजह से यातायात प्रभावित हुआ था. यहां भी हाईवे एक तरफ से बंद हो गया था. इसके बाद रास्ते से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया.