International Shivratri Festival: हिमाचल प्रदेश के मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivratri Festival) की धूम मची हुई है. मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या (Cultural Evening) पर साबरी ब्रदर्स (Sabri Brothers) ने प्रस्तुति दी, लेकिन इस प्रस्तुति पर विवाद खड़ा हो गया है. हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) ने मंच से गाई गई कव्वाली (Qawwali) पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि के मौके पर साबरी ब्रदर्स ने मंच से 'अल्लाह हू' कव्वाली गाई. इस पर हिमाचल बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.


बीजेपी ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि उन्होंने हिंदुत्व को हरा दिया है. क्या यह हरकत उसी का प्रमाण है? हिमाचल बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है कि जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो. जहां की शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो. जिस देवभूमि (Devbhoomi) को छोटी काशी कहा जाता है. वहां मुस्लिम कलाकारों से 'अल्लाह हू' की कव्वाली गवाकर कांग्रेस सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है ?


बीजेपी ने की हिंदुओं से माफी मांगने की बात
हिमाचल बीजेपी का कहना है कि उनका विरोध किसी धर्म से नहीं, बल्कि मंच से है. इस मंच से हिंदू त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन यहां अल्लाह हू की कव्वाली का होना गलत है. हिमाचल बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को हिंदुओं की भावना आहत करने के लिए माफी मांगने के लिए कहा है.



कव्वाली पर नया विवाद
अमूमन हिमाचल प्रदेश में धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होती. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद हिंदुत्व की विचारधारा को हराने के बयान पर भी कुछ दिन विवाद हुआ. हालांकि बाद में यह विवाद सुर्खियों से गायब हो गया. अब हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अल्लाह हू की कव्वाली पर नया विवाद उपज आया है.


विवाद से कैसे निपटेगी करेगी कांग्रेस सरकार?


हिमाचल प्रदेश में करीब 97 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. यहां मुस्लिम आबादी कम है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में हिंदू-मुसलमान के बीच का विवाद देश के अन्य राज्यों के मुकाबले न के बराबर है. सोशल मीडिया पर भी लोग मामले को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने शिवरात्रि के मंच से दूसरे धर्म की कव्वाली पर सवाल खड़े किए हैं. तो वहीं, कुछ लोग इसे हिंदू-मुसलमान के बीच की खाई को गहरा करने वाला बता रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Himachal Politics: मनाली विंटर कार्निवाल में न बुलाए जाने पर नाराज हुईं सांसद प्रतिभा सिंह, DC कुल्लू-मनाली ने SDM से मांगा लिखित में जवाब