Mandi Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत से मुलाकात की. जयराम ठाकुर विशेष तौर पर मुलाकात करने के लिए कंगना के निवास स्थान पर पहुंचे. 


इस दौरान उनके साथ सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर भी मौजूद रहे. कंगना रनौत का घर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले भांवला में है. दिलीप ठाकुर कंगना रनौत के साथ प्रचार में पूरे दमखम के साथ उतरे हुए हैं.


मंडी सीट पर जयराम ठाकुर की भूमिका अहम
बीते दिनों कंगना रनौत ने जोरशोर के साथ अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. जिला मंडी में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर का खासा प्रभाव माना जाता है. ऐसे में कंगना रनौत को जीत दिलाने में जयराम ठाकुर की अहम भूमिका रहने वाली है. 




बीते विधानसभा चुनाव में जिला मंडी की कुल 10 में से 9 सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को जीत मिली थी. हालांकि साल 2021 के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. अब साल 2024 के चुनाव में कंगना रनौत के सामने मंडी की इस सीट को वापस बीजेपी की झोली में डालने की बड़ी चुनौती है. 


बता दें कि साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने इस सीट से जीत हासिल की थी.


मुलाकात के दौरान क्या बात हुई?
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मंडी संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी कंगना रनौत के साथ मुलाकात के दौरान इलाके के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.


जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत को जोरशोर से प्रचार में उतरने और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कंगना रनौत मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतेंगी. 


'हिमाचल से पीएम का है खास नाता'
जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी हैं और उन्होंने हिमाचल का नाम पूरे विश्व में चमकाया है. ऐसे में जनता को उन पर पूरा विश्वास है.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से खास नाता है. ऐसे में देश के विकास के लिए हिमाचल प्रदेश की चारों सीट जीत कर प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में 34 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा, औसतन 26 मिनट में हो रहा शिकायतों का समाधान