Mandi Lok Sabha Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सुबह सवा आठ बजे आए पहले रुझान में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत पीछे चल रही थीं. हालांकि साढ़े आठ बजे आंकड़े बदल गए और कंगना रनौत आगे निकल गईं. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. कंगना रनौत लगातार आगे चल रही हैं.
सवा 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, मंडी से कंगना रनौत 16 हजार 100 वोट से आगे हैं. शिमला से सुरेश कश्यप 24 हजार 248 वोट से आगे हैं. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 44 हजार 490 वोट से आगे हैं. कांगडा से राजीव भारद्वाज 62 हजार 829 वोट से आगे हैं.
रुझानों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नतीजे अच्छे होंगे, अभी तो मतगणना शुरू हुई है. सब ठीक होगा.एग्जिट पोल मीडिया द्वारा बनाए गए थे, इसलिए उनकी प्रामाणिकता नहीं है, आज का फैसला भारत का, हिमाचल प्रदेश का होगा.
हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा के लिए 6 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. यहां 1 जून को हुई वोटिंग में हमीरपुर में 71.56 फीसदी, कांगड़ा में 67.89 फीसदी, मंडी में सबसे ज्यादा 73.15 फीसदी और शिमला में 71.26 फीसदी मतदान हुआ.