Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद के बाद अब मंडी के जेल रोड में भी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर अब तनाव शुरू हो गया है. हिंदू संगठनों ने आज शुक्रवार (13 सितंबर) के लिए मंडी शहर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और इसी कड़ी में हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर गए हैं. सुबह 11 बजे से हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.


हालांकि, मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. लेकिन फिर भी सड़कों पर उतरकर लोग विरोध जताएंगे. मंडी प्रशासन ने हालात को देखते हुए बीएनएसएस की धारा 163 (पहले 144) लगा दी है. इसके अलावा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मंडी शहर की चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है. 


हिन्दू संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
उधर, मस्जिद के पास ज्यादा संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. शहर में आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. मंडी जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मंडी एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना हमारी प्राथमिकता है. ताजा जानकारी के अनुसार, मंडी अवैध मस्जिद मामले पर हिन्दू संगठन के लोग हजारों की संख्या में विरोध करते हुए अवैध मस्जिद को गिराने  की मांग कर रहे हैं.


इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों को छोटी काशी से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह मस्जिट हिमाचल सरकार की जगह पर है जिसे तोड़ना होगा. लोगों का कहना है कि अवैध निर्माण नहीं होगा. बता दें शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद निर्माण को लेकर उपजा विवाद भी अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें:



शिमला में व्यापारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, SP शिमला को बर्खास्त करने की मांग