Himachal Pradesh Mandi Mosque Controversy: हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है. शुक्रवार को हिंदू संगठनों के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरीकेड्स तोड़ दिए. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.


मंडी मस्जिद मामले पर हिंदू संगठन रैली निकालकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. लोग मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की जगह पर मस्जिद है. इसे तोड़ना होगा, अवैध निर्माण नहीं होगा.






भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मंडी में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों की भीड़ सकोडी चौक पर पहुंच गई है. यहां से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर मस्जिद है. हालात को देखते हुए सकोडी चौक पर भारी पुलिस तैनात किया गया है. साथ ही बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की जा रही है.


जबकि प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई धक्कामुक्की के बाद भीड़ को काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है.


बता दें मंडी शहर में जेल रोड के पास स्थित यह मस्जिद लगभग तीन दशक पुरानी है. सूत्रों के अनुसार मस्जिद के आगे लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध तौर पर मस्जिद की सुरक्षा दीवार बना दी गई है, जिस का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. शिमला के संजौली में हुए प्रदर्शन को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने से मंडी में मस्जिद की अवैध सुरक्षा दीवार को खुद ही गिराना शुरू कर दिया है. 



यह भी पढ़ें: किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी, शिमला में सुबह से बारिश जारी