Kangana Ranaut on Maharashtra Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को मिले जनादेश से बीजेपी गदगद है. मंडी से सांसद कंगना रनौत की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने महाराष्ट्र की जीत को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजय बन गए हैं. मंडी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरा जीवन तपस्वी के रूप में बिताया है. कंगना रनौत कुल्लू में मीडिया से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि आज बच्चे पैदा होने के बाद माता-पिता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं.


बता दें कि 288 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को 236 सीटें मिली हैं. मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म देश का उद्धार करने के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने पीएम मोदी को विश्व का सबसे बड़ा नेता बताया. बीजेपी सांसद के मुताबिक देश की जनता को ब्रांड मोदी पर विश्वास है.


पीएम मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता- कंगना रनौत


मंडी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब ब्रांड कांग्रेस पर जनता को विश्वास था. अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस से जनता का मोहभंग हो गया है. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पीएम मोदी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ नेता बताया. ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप पर कंगना रनौत ने 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' वाला मुहावरा सुनाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान बच्चे-बच्चे की जुबान पर पीएम मोदी का नाम था. कंगना रनौत ने कहा कि आज माता-पिता से पहले बच्चा पीएम मोदी का नाम लेता है. उन्होंने कहा कि जो ताकत देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है, उसे जनता ने अस्वीकार किया है. 


हिमाचल BJP ने की नई संगठनात्मक नियुक्ति, 5 नेताओं को नए मंडल गठन का जिम्मा