Himachal Politics: मनाली विंटर कार्निवाल में न बुलाए जाने पर नाराज हुईं सांसद प्रतिभा सिंह, SDM से मांगा लिखित में जवाब
हिमाचल प्रदेश की मंडी से MP प्रतिभा सिंह ने मनाली विंटर कार्निवाल में आमंत्रित न किए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने सांसद को मंच पर जगह न देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए SDM से जवाब मांगा है.
Himachal Politics: मनाली विंटर कार्निवाल (Manali Winter Carnival) में न बुलाए जाने के चलते मंडी लोकसभा की सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने नाराजगी जाहिर की है. प्रतिभा सिंह ने दिशा कमेटी (Disha Committee) की बैठक के दौरान डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (Ashutosh Garg) के सामने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह दु:ख का विषय है कि चुने हुए सांसद को मनाली विंटर कार्निवाल में नहीं बुलाया गया.
मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंच पर ऐसे लोगों को बिठाया गया, जिन्हें पार्टी ने निष्कासित कर रखा है. जिला प्रशासन ने चुने हुए प्रतिनिधियों को मंच पर जगह नहीं दी, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह सिर्फ उनकी ही बात नहीं है. यह प्रशासन का कर्तव्य है कि वह चुने हुए सांसद को कार्यक्रमों में आमंत्रित करें.
प्रतिभा सिंह की विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की चेतावनी
सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने मनाली के एसडीएम से लिखित में जवाब मांगा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो वह इसके खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लेकर आएंगी. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती कि किसी अधिकारी का भविष्य खराब हो, लेकिन यह प्रोटोकॉल का बड़ा उल्लंघन था. उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम को कोई निमंत्रण पत्र मिला और न ही उन्हें फोन पर कार्यक्रम की सूचना दी गई.
दिशा की बैठक में नहीं पहुंचे विधायक
कुल्लू जिला परिषद भवन में हुई बैठक में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर सहित सभी विधायक नदारद रहे. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी सांसद की बैठक से दूरी बनाए रखी. आनी और बंजार के विधायक भी बैठक में शामिल नहीं हुए. कांग्रेस के विधायकों की बैठक से दूरी के बाद कुल्लू बीजेपी ने हमला साधते हुए कहा है कि कांग्रेस में जमकर गुटबाजी है, जो समय समय पर सामने आती रहती है.
ये भी पढ़ें: Haunted Railway Station: भूतों के लिए मशहूर है भारत के ये 5 रेलवे स्टेशन, मुंबई की ये जगह है बेहद 'खौफनाक'