Mandi Mosque Row: हिंदू संगठनों के विरोध के बीच मंडी की मस्जिद को नगर निगम का नोटिस, '30 दिनों के भीतर...'
Mandi Masjid News: प्रदर्शनकारियों ने पहले मंडी बाजार इलाके में मार्च निकाला और फिर वे सेरी मंच पर धरने पर बैठ गए. बाद में जब उन्होंने मस्जिद की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
Himachal Protest: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई मस्जिद के एक हिस्से को ढहाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को पानी की बौछार की.
मंडी नगर निगम द्वारा मस्जिद प्रबंधन समिति को 30 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है. नोटिस के मुताबिक, मस्जिद 232 वर्ग मीटर जमीन पर बनी है जबकि मंजूरी सिर्फ 45 वर्ग मीटर के लिए दी गई थी.
प्रदर्शनकारियों ने पहले मंडी बाजार इलाके में मार्च निकाला और फिर वे सेरी मंच पर धरने पर बैठ गए. बाद में जब उन्होंने मस्जिद की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और स्थिति को काबू में करने के लिए पानी की बौछार की.
हिंदू संगठनों की ओर से विरोध मार्च का आह्वान किए जाने के बाद पुलिस ने मंडी में भारी बल तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को शहर के जेल रोड पर स्थित मस्जिद के एक अनधिकृत हिस्से को खुद ही ढहा दिया था. यह मस्जिद लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी है. इस मामले में पीडब्ल्यूडी और नगर निगम दोनों ने मस्जिद प्रबंधन को नोटिस भेजा था.
विहिप और बजरंग दल के सदस्यों ने मांग की है कि राज्यभर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के सभी अवैध ढांचों को ध्वस्त किया जाए. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.
शिमला में सुक्खू ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा, ‘‘मैंने सभी से शांति बनाए रखने और कोई भड़काऊ बयान नहीं देने की अपील की है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. हम सभी का सम्मान करते हैं. हिमाचल की भूमि सभी धर्मों का सम्मान करती है.’’
ये भी पढ़ें- Mandi Masjid: 'मस्जिद को गिराना होगा', अब मंडी में भारी बवाल, लोगों ने तोड़े बैरिकेड्स, पुलिस बल तैनात