Shimla News: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (Manikaran) में पंजाब के पर्यटकों के कथित तौर पर हुड़दंग मचाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मामले को राजनीतिक और धार्मिक रंग देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आपस में कहासुनी के बाद भिड़ गए इसमें धार्मिक एंगल नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे लेकर उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि गलत संदेश के साथ वीडियो वायरल न किया जाए.
हिमाचल-पंजाब आपस में भाई- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब आपस में भाई हैं. हिमाचल पंजाब को अपना भाई मानता है और पंजाब के लोग भी हिमाचल के लोगों को अपना भाई मानते हैं. ऐसे में हल्की कहासुनी को बड़ी बात बनाने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल पंजाब से हजारों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं और उन्हें सही सुविधा मुहैया कराना सरकार का दायित्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मणिकर्ण गुरुद्वारा के ग्रंथि से भी बात की है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
अपनी छवि के विपरित CM सुक्खू का बयान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी कठोर छवि से विपरीत यह बयान दिया है. लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों को सख्त संदेश देंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इससे पहले हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने भी सख्ती से निर्देश देने की बजाय पंजाब के डीजीपी से बात करने का संदेश सोशल मीडिया पर लिखा था. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में कथित पर्यटकों के हुड़दंग के बाद लोगों में डर का माहौल है. साथ ही लोग सरकार से एक कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे जिस पर फिलहाल सरकार कोई एक्शन लेती नजर नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें: Green Tax in Shimla: पर्यटकों को शिमला आना पड़ेगा महंगा! ग्रीन फीस वसूलने की तैयारी में नगर निगम