Himachal Pradesh News:  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur), मनाली (Manali) और मणिकर्ण (Manikarna) में बीते दिनों हुई हुड़दंग की घटनाओं पर प्रदेश हाईकोर्ट तल्ख हुआ है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) की कार्यकारी चीफ जस्टिस सबीना (Justice Sabina) और जस्टिस सत्येन वैद्य की डिवीजन बेंच ने प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है. 


हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रमुख सचिव, प्रदेश पुलिस महानिदेशक, डीसी कुल्लू, डीसी बिलासपुर, एसपी कुल्लू और एसपी बिलासपुर से जवाब तलब किया है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 13 मार्च तक का समय दिया है. मामले में सुनवाई इसी दिन होगी.


हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने किया संज्ञान


हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट  ने जनहित याचिका पर कड़ा संज्ञान लेते हुए यह जवाब तलब किया है. बीते दिनों मनाली, मणिकर्ण और बिलासपुर में पंजाब से आए कुछ पर्यटकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ मारपीट भी की गई. इस पर अलग-अलग समाचार पत्रों और टीवी चैनल में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हुईं. इन्हीं खबरों के आधार पर ने जनहित याचिका पर कड़ा संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया है.


मनाली ग्रीन टैक्स बैरियर पर माहौल किया खराब


बीते रविवार को मनाली में पर्यटकों ने ग्रीन टैक्स बैरियर के नजदीक जमकर हंगामा किया. इस दौरान करीब 100 मोटरसाइकिल चालकों ने बैरियर के पास माहौल खराब करने का काम किया. यहां पर खालिस्तान के नारों के साथ खालिस्तान का झंडा फहराया गया. इस दौरान बैरियर के दोनों तरफ लंबी कतारें लगी रहीं. बाद में एसडीएम मनाली ने पुलिस के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण पाया.


मणिकर्ण में पैदा हुए थे दंगे जैसे हालात


इसी तरह सोमवार की रात जिला कुल्लू के धार्मिक स्थल मणिकर्ण में दंगे जैसे हालात पैदा हो गए थे. यहां करीब 100 गुंडों ने इलाके का माहौल खराब किया. इलाके में जमकर तोड़फोड़ की गई और लोगों के घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया. इसी तरह नैना देवी रोड में पर्यटकों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. जब एक स्थानीय युवक ने उन्हें रोका, तो उसके सिर पर बीयर की बोतल से वार किया गया. पर्यटकों ने नारेबाजी कर इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश की. इन सब हुड़दंग के मामलों को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सरकार से जवाब तलब किया है.


Himachal के सभी न्यायालयों में लगेगी दूसरी लोक अदालत, हजारों मामलों का एक साथ होगा निपटारा