AAP In Himachal Pradesh: सीएम भगवंत मान और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज पालमपुर में, करेंगे AAP की चौथी गांरटी का एलान
Himachal News: आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष निर्मल शर्मा ने कहा कि तीज के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा होगी.
Himachal Pradesh News: शिमला और ऊना के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज पालमपुर आ रहे हैं. वह हिमाचल की जनता को चौथी गारंटी देंगे. इससे पहले ये नेता शिमला और ऊना में कार्यकर्ताओं में जोश भर चुके हैं. चौथी गारंटी मनीष सिसोदिया और भगवंत मान आज यानी 31 अगस्त को पालमपुर में देंगे. आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष निर्मल शर्मा ने कहा कि तीज के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा होगी.
कांग्रेस और बीजेपी ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पालमपुर में महिलाओं को चौथी गारंटी देने जा रहे हैं. निर्मल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है. अब हिमाचल की जनता आप संयोजक केजरीवाल से उम्मीद लगाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की महिलाएं परिवारवाद पार्टी को नहीं, बल्कि विकासवाद का समर्थन करेंगी. भाजपा और कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं के हितों के लिए कुछ नहीं किया.
मनीष सिसोदिया ने दी थी दूसरी गारंटी
दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों को आम आदमी पार्टी की ओर से मुफ्त इलाज की दूसरी गारंटी दी. सिसोदिया ने ऊना में हिमाचल के लोगों से स्वास्थ्य क्षेत्र में 5 गारंटी को साझा किया. इसमे दिल्ली और पंजाब की तरह हिमाचल के हर एक व्यक्ति को फ्री और शानदार इलाज, फ्री दवाइयां, फ्री टेस्ट और ऑपरेशन, हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक, सभी सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड कर शानदार बनाना और दिल्ली की तरह हिमाचल में भी फरिश्ते स्कीम को लागू करने की गारंटी दी है.
पहली गारंटी किसकी दी थी
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 17 अगस्त को शिमला में प्रदेश की जनता के लिए पहली गारंटी की घोषणा की थी. सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश के लिए शिक्षा से जुड़ी पांच गारंटी दी थी. इनमें फ्री शिक्षा, स्कूल का ढांचा सुधारने, फीस पर लगाम लगाने और शिक्षकों के खाली पद भरने तक की घोषणाएं शामिल हैं. वहीं तीसरी गारंटी में शहादत पर आश्रितों को एक करोड़ रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें