Shanta Kumar On Manish Sisodia Arrest: पार्टी लाइन से हटकर बयान देकर सुर्खियों में बने रहने वाले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) की गिरफ्तारी को गलत करार दिया. 


शांता कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार के नाक के नीचे दिल्ली (Delhi) में बीजेपी (BJP) को पूरी तरह हराकर सरकार बनाई. पांच साल तक काम किया और फिर सरकार बनाई. 11 साल पहले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जन्मी पार्टी की है बहुत बड़ी उपलब्धि है. शांता कुमार ने कहा कि मनीष सिसोदिया साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति हैं. शानदार काम करने वाले मंत्री के तौर पर वह देश भर में प्रसिद्ध हुए, लेकिन आज वह जेल में बंद हैं.


बिना अपराध की सिसोदिया को जेल में डाला गया- शांता


पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि यह सोचना भी बेहद मुश्किल है कि बिना किसी अपराध के ही सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को जेल में डाला है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया. इसके बाद उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में जेल में डाला गया. इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि सदाचार के स्टेशन से चलने वाली हर गाड़ी का भ्रष्टाचार के स्टेशन पर पहुंच रही है.


मनीषा सिसोदिया ईमानदार व्यक्ति- शांता कुमार


पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि यह विचार का विषय है कि सिसोदिया के घर की तलाशी हुई. उनके बैंक लॉकर भी खंगाले गए, लेकिन सीबीआई को कुछ नहीं मिला. कुल-मिलाकर उन पर आरोप यही है कि उन्होंने ऐसी शराब नीति बनाई जिससे व्यापारियों को फायदा हुआ. इससे लगता है कि सिसोदिया ने व्यक्तिगत तौर पर ईमानदार व्यक्ति हैं, लेकिन पार्टी और चुनाव के लिए धन इकट्ठा करने के लिए सब कुछ किया गया होगा. उन्होंने कहा कि देश को गंभीरता से निर्णय करने की जरूरत है.


'काले धन और झूठ से शुरू होता है भारत का लोकतंत्र'


पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा "देश की आजादी के 75 साल बाद हमारा देश वहां पहुंचा है, जहां लोकतंत्र काले धन और झूठ से शुरू होता है. चुनाव पर खर्च होने वाले करोड़ों-अरबों रुपए केवल काला धन ही होता है. पार्टियां बड़े-बड़े व्यापारियों से धन लेती हैं. व्यापारी दान नहीं देते. बाद में सरकार की मदद से भ्रष्टाचार का पैसा पूरा किया जाता है." पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि जिस देश का लोकतंत्र काले धन और झूठ से शुरू होता है, उस देश का अच्छा कैसे होगा?


Himachal Pradesh: जब CM सुक्खू ने करवा दी थी हड़ताल और बंद रहा स्कूल, जानिए-उनके स्कूल के दिनों के दिलचस्प किस्से