Mandi News: रविवार को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. इस पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में कहा कि मनीष सिसोदिया तो मामले में नंबर वन आरोपी हैं, लेकिन इसके किंग पिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं.


दिल्ली से पंजाब तक हो रही लूट: अनुराग ठाकुर


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल के संरक्षण में एक नहीं बल्कि कई विभागों में दिल्ली से लेकर पंजाब तक लूट हुई है. सीबीआई ने पूरी जांच के बाद ही मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई की जांच में उसका सहयोग करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सच्चाई जनता के सामने है. दिल्ली की हर गली में शराब के ठेके खोलने के काम किया गया. इसका विरोध दिल्ली की स्थानीय महिलाओं ने भी किया.


पंजाब में कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल 


दिल्ली में आम आदमी पार्टी यह कहा करती थी कि उसे पुलिस दे दी जाए, तो वह व्यवस्था सुधार देंगे. केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी से सवाल पूछा कि अब पंजाब में क्या हो रहा है? पंजाब की पुलिस तो आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत आती है, लेकिन वहां कानून- व्यवस्था  बिगड़ती चली जा रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े दावे और वादे करती थी, लेकिन आज वे सभी धराशाई हो गए हैं. जब पंजाब में कानून- व्यवस्था खराब हो रही थी, उस समय आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मुंबई में बैठे हुए थे.


हिमाचल AAP ने किया प्रदर्शन


इससे पहले हिमाचल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर बदले की भावना से कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार पार्टी की बढ़ती शक्ति को देखकर परेशान हो गई है. जिस कैबिनेट मंत्री को बेहतरीन काम करने के लिए सम्मान दिया जाना चाहिए, उसे बदले की कार्रवाई के तहत जेल में बंद किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें : Manish Sisodia CBI Remand: सीबीआई रिमांड मिलते ही कांग्रेस ने मांगा मनीष सिसोदिया का इस्तीफा, कहा- 'सच्चाई सामने...'