Shimla: रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी देश भर में धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर कर रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए हिमाचल बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए.


बीजेपी-आप के कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की


इस दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की हो गई. दरअसल, आप के कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे थे. इसके बाद बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर पर खड़े रहकर नारेबाजी करने पर आपत्ति जाहिर की. दोनों के बीच हल्की बहस के बाद धक्का-मुक्की हो गई. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने बीच-बचाव कर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग किया अन्यथा लड़ाई बढ़ सकती थी.


प्रदर्शन में शामिल हुए सिर्फ 15 कार्यकर्ता


हिमाचल आप के कार्यकर्ताओं ने धरना- प्रदर्शन करने के लिए दोपहर 12 बजे का समय तय किया था. हालांकि कार्यकर्ताओं की भीड़ न जुटने की वजह से धरना एक घंटा देरी से शुरू हुआ. इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बीजेपी दफ्तर की ओर बढ़े. प्रदर्शन में केवल 15 कार्यकर्ता शामिल हुए. इस प्रदर्शन की अगुवाई हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बच्चों के हित के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी इसे पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पर बदले की भावना से कार्रवाई की गई.


गलत पते पर आ गए AAP कार्यकर्ता


वहीं, हिमाचल बीजेपी के कार्यालय सचिव प्यार सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीबीआई के दफ्तर का पता भूल गए हैं. आम आदमी पार्टी के लोगों को यदि गिरफ्तारी से आपत्ति है, तो यह प्रदर्शन सीबीआई के दफ्तर के बाहर किया जाना चाहिए न कि भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ चुकी है.


साल 2024 में बीजेपी की जीत का दावा


प्यार सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपनी जमीनी हकीकत का अंदाजा लग चुका है. बावजूद इसके लोगों को बरगलाने के लिए आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें :-Politics On Shiv Dham Project: मंडी में बन रहे शिवधाम को लेकर राजनीति तेज, कांग्रेस-बीजेपी में जोरों पर वार-पलटवार