Mansa Ram Death: हिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनसा राम का निधन, शिमला के IGMC में ली आखिरी सांस
मनसा राम (Mansa Ram) हिमाचचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अकेले ऐसे मंत्री रहे, जिन्हें चार मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का अनुभव था. डॉ. यशवंत सिंह परमार के कैबिनेट में मनसा राम सबसे कम उम्र के मंत्री थे.
Mansa Ram Death: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजनीति ने शनिवार को एक बड़ी शख्सियत को खो दिया. पूर्व कैबिनेट मंत्री मनसा राम ने शिमला (Shimla) के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (Indira Gandhi Medical College) में आखिरी सांस ली. वे 82 साल के थे. पूर्व कैबिनेट मंत्री मनसा राम के निधन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu), उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने शोक व्यक्त किया है. मनसा राम एक वक्त हिमाचल प्रदेश की राजनीति के चमकते चेहरों में से एक थे. उन्होंने अपने जीवन में कुल 12 चुनाव लड़े और छह चुनाव में जीत हासिल की.
मनसा राम अकेले ऐसे मंत्री रहे, जिन्हें चार मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का अनुभव था. मनसा राम हिमाचल प्रदेश के निर्माता कहे जाने वाले पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार के साथ काम करने वाले मंत्रियों की सूची में शुमार थे. मनसा राम एक अकेले ऐसे नेता रहे, जिन्हें करसोग विधानसभा क्षेत्र से मंत्रिमंडल में जगह मिली. पूर्व कैबिनेट मंत्री मनसा राम ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने के साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस और हिमाचल विकास कांग्रेस की टिकट से भी जीत हासिल की थी.
मनसा राम का रहा 56 साल लंबा राजनीतिक सफर
साल 1998 के विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रो. प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री बनाने में हिमाचल विकास कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. अपने एक 56 साल लंबे राजनीतिक सफर में मनसा राम ने कई बार उतार-चढ़ाव देखे. डॉ. यशवंत सिंह परमार के कैबिनेट में मनसा राम सबसे कम उम्र के मंत्री थे. साल 2012 में तत्कालीन वीरभद्र सरकार के दौरान वे चीफ पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी के पद पर भी रहे. साल 1998 में जब कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी थी, उस समय उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. मनसा राम को उनके इलाके के लोग 'मंत्री जी' कहकर संबोधित करते थे.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल में इन लोगों को हर साल मिलेगा 10 हजार रुपये परिधान भत्ता, सीएम सुक्खू ने की घोषणा