Shimla Nagar Nigam Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नगर निगम शिमला चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है. इस बीच बीजेपी (BJP) ने नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने कहा कि सरकार चुनाव आयोग को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, जो सरासर गलत है.


जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल ने कहा कि नगर निगम शिमला चुनाव के वार्ड नंबर 28 और 30 में ईवीएम मशीन में बीजेपी प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह के क्रम को बदल दिया गया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही सरकार चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है और ईवीएम में प्रत्याशियों की क्रमांक संख्या बदल देना सरासर नियमों का उल्लंघन है.


दो वार्डों में बदले प्रत्याशियों के क्रमांक


नगर निगम शिमला के वार्ड नंबर 28 से छोटा शिमला में बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौहान के क्रमांक को एक नंबर से हटाकर दूसरे नंबर पर कर दिया गया. इस बोर्ड में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौहान का नाम पहले नंबर पर कर दिया गया. इसी तरह वॉर्ड नंबर 30 कंगनाधा में बीजेपी प्रत्याशी का नाम तीसरे नंबर से हटाकर चौथे नंबर पर कर दिया गया है.


चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया का इंतजार


बीजेपी का आरोप है कि अब भी चुनाव आयोग की वेबसाइट में पुराने क्रमांक ही दर्शाया जा रहे हैं, लेकिन ईवीएम में सीरियल नंबर को बदल दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह सरासर धांधली की जा रही है. एक तरफ कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है. दूसरी ओर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. जयराम ठाकुर ने इस बारे में राज्य चुनाव आयुक्त से भी फोन पर बात की है. हालांकि, अब तक चुनाव आयोग की इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. नगर निगम शिमला चुनाव में धांधली की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.


ये भी पढ़ें- Himachal Government: हिमाचल सरकार ने तबादलों पर लगाई रोक, जानिए अब किस शर्त पर होगा ट्रांसफर?