MC Shimla Election: नगर निगम शिमला चुनाव में गारंटी से कांग्रेस का परहेज, जनता के सामने रखी 14 वचनबद्धता
MC Shimla Election Congress Commitment: कांग्रेस ने नगर निगम शिमला चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही 10 गारंटी लेकर आने की बात कही थी, लेकिन पार्टी ने इससे परहेज कर लिया है.
![MC Shimla Election: नगर निगम शिमला चुनाव में गारंटी से कांग्रेस का परहेज, जनता के सामने रखी 14 वचनबद्धता MC Shimla Election 2023 Congress 14 Commitment Issued For Shimla See List CM Sukhvinder Singh Sukhu ANN MC Shimla Election: नगर निगम शिमला चुनाव में गारंटी से कांग्रेस का परहेज, जनता के सामने रखी 14 वचनबद्धता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/ca9da5082ea72f266123847b2d23f04b1682436001418367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MC Shimla Election News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. इससे पहले कांग्रेस ने नगर निगम शिमला चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही 10 गारंटियां लेकर आने की बात कही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने गारंटियों से परहेज कर लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) और हिमाचल प्रदेश कांग्रे अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने नगर निगम शिमला चुनाव के लिए जनता के सामने 10 वचनबद्धता रखी है.
क्या है कांग्रेस की 14 वचनबद्धता?
1. क्लीन, ग्रीन और सुव्यवस्थित शिमला शहर
2. निर्विघ्न स्वच्छ जल आपूर्ति
3. पार्क, पार्किंग और सामुदायिक केंद्र
4. नशा मुक्ति की ओर कदम
5. एंबुलेंस मार्ग और सुचारू सार्वजनिक परिवहन
6. वेलनेस सेंटर
7. इनडोर स्टेडियम
8. शहरी गरीब व्यक्तियों को आवास योजना
9. कंजेशन से छुटकारा और व्यापारियों को राहत
10. स्वास्थ्य क्षेत्र का विस्तारीकरण
11। महिलाओं के उत्थान के लिए कौशल विकास
12. विद्युत सेवाएं
13. पर्यटन विकास
14. शिक्षा सुदृढ़ीकरण और पुस्तकालय
कांग्रेस का घोषणा पत्र
नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि वह शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाएंगे. प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए कांग्रेस ने हरित शिमला के अंतर्गत मौजूद पेड़-पौधों के बचाव के साथ खाली पड़े स्थानों में नए पौधारोपण को प्रमुखता देने की बात कही है. इसके अलावा नगर निगम शिमला में नए समृद्ध क्षेत्र में दोहरी टैक्स प्रणाली को एक व्यवस्था में लाने का भी वादा किया गया है. नगर निगम शिमला में नए सम्मिलित हुए क्षेत्र में रह रहे लीज होल्डर को फ्री होल्डिंग व्यवस्था भी मिलेगी. इसके अलावा नगर निगम शिमला में स्वच्छ पानी के लिए विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल होगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए पेश किए गए बजट में भी का जिक्र किया था. हर उपभोक्ता को बिना NOC पानी का कनेक्शन किया जाएगा.
हर वॉर्ड में बनेगी पार्किंग
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हर वॉर्ड में सुंदर पार्क का निर्माण होगा, जहां सरकारी भूमि उपलब्ध होगी. इसके अलावा सामुदायिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे. हर वॉर्ड में जगह की उपलब्धता के मुताबिक रियायती दर पर रिहायशी पार्किंग बनाई जाएगी. साथ ही व्यवसाई पार्किंग को बनाने के लिए हर वार्ड में जगह के उपलब्धता के अनुसार काम किया जाएगा.
शिमला में बनेगा नशा मुक्ति केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रकोप लगातार बढ़ता चला जा रहा है. पुलिस लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसके लिए विशेष कदम उठाए हैं. शिमला को नशा मुख्य बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और शिमला में एक नशा मुक्ति केंद्र स्थापित होगा. इसके अलावा हर वार्ड में एंबुलेंस रोड बनाने की भी व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपलब्ध कराने की बात कही है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम भी बनाए जाएंगे.
शिमला शहर में भीड़ को किया जाएगा कम
युवाओं और बच्चों के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इनडोर स्टेडियम खोले जाएंगे. इसमें फिटनेस सेंटर ओपन जिम भी होगा. शिमला शहर में जहां नगर निगम की भूमि खाली होगी, वहां बेसहारा और गृहहीन गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे. शिमला शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अनाज मंडी, सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र, लकड़ी के डिपो को शहर के नजदीक उचित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि भीड़ कम हो सके. इसके अलावा कोरोना काल में नगर निगम के व्यवसायी परिसर पर दुकान के प्रभावित व्यापारियों का किराया और गार्बेज बिल माफ किया जाएगा.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुआ काम
कांग्रेस ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए शहर में मौजूद सभी पुरानी डिस्पेंसरी को आधुनिक सुविधा से लैस लैब के साथ बदलने की बात कही है. इसके अलावा बेहतर शल्य चिकित्सा के लिए शिमला आईजीएमसी में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होगी. साथ ही आपातकालीन विभाग भी स्थापित किया जाएगा. महिलाओं के उत्थान के लिए महिला कौशल विकास सशक्तिकरण केंद्र खोले जाएंगे. इन केंद्रों में महिलाओं को अपने स्वरोजगार दिलाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा और परिसर में इन प्रशिक्षित महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए स्थान उपलब्ध होगा. कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल में रहने की भी व्यवस्था होगी. साथ ही नए हॉस्टलों के भी निर्माण होंगे.
खुले में लटक रही बिजली की तार होंगी अंडरग्राउंड
शिमला शहर में लंबे समय से खुले में लटक रही तारों की खासी परेशानी है. इस परेशानी के समाधान के लिए कांग्रेस ने विद्युत सेवा क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए खुली तारों को भूमिगत करने का वादा किया है. साथ ही हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट सोलर लाइट लगाई जाएंगी.
शिमला का होगा सौंदर्यकरण
शिमला एक पर्यटन क्षेत्र है. यहां सौंदर्यकरण के लिए नई योजनाओं को प्राथमिकता जाए दी जाएगी. इसके अलावा उनके योजना को बढ़ावा दिया जाएगा और अधिक से अधिक कारगर बनाया जाएगा. सीटीओ चौक से बालूगंज और जाखू मंदिर के चारों ओर बने रास्तों छोटा शिमला और संजौली तक साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए 24 घंटे भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेस्टोरेंट का रात्रि समय बड़ा जाएगा.
इंग्लिश मीडियम के साथ नर्सरी क्लास की भी होगी शुरुआत
इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए शिमला में चार बड़े स्कूल में लालपानी, पोर्टमोर, लक्कड़ बाजार और संजौली स्कूल शामिल होंगे. इनमें नर्सरी कक्षा आरंभ की जाएगी और इंग्लिश मीडियम शुरू होगा. हर वार्ड में रीडिंग रूम और पुस्तकालय खोले जाएंगे. हर साल शिमला में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन होगा. साथ ही बुक कैफे खोलने को भी प्राथमिकता जाएगी, ताकि साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके. हालांकि हर वादे के साथ भूमि की उपलब्धता की शर्त को जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- MC Shimla Elections: अब BJP के पोस्टर में 'बिंदल' की तस्वीर का इंतजार, नई होर्डिंग में होगा बदलाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)