(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे, कहां से मिला टिकट?
MC Shimla Election Congress Candidates: हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में उन प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं, जहां वार्ड से केवल एक ही आवेदन आया था.
Shimla Municipal Corporation Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में दो मई को होने वाले नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस पहली सूची में सात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. शेष 27 वार्डों पर बुधवार को नामों की घोषणा की जाएगी. मंगलवार को नगर निगम शिमला चुनाव के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Harshwardhan Chauhan) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सात प्रत्याशियों के नाम की जानकारी दी.
कांग्रेस की ओर से जारी सूची में टूटीकंडी से उमा कौशल, लोअर बाजार से उमा बंगा, बेनमोर से शीनम कटारिया, भट्टाकुफर से नरेंद्र ठाकुर नीटू, छोटा शिमला से सुरेंद्र चौहान, पटयोग से दीपक रोहाल और न्यू शिमला से कुसुम लता को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पालमपुर नगर निगम में होने वाले उपचुनाव के लिए पालमपुर उपरला वॉर्ड कांग्रेस ने राधा सूद को अपना प्रत्याशी बनाया है.
सिर्फ एक आवेदन वाले वार्डों पर की की घोषणा
कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में उन प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं, जहां वार्ड से केवल एक ही आवेदन आया था. फिलहाल पार्टी ने दो और तीन आवेदन वाले वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को वापस शिमला लौटेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रत्याशियों की सूची को फाइनल करेंगे. आला नेताओं की ओर से प्रत्याशियों की सूची फाइनल होने के बाद ही इनकी घोषणा की जाएगी.
पहले 12 वार्डों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली थी कांग्रेस
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस मंगलवार को ही 12 वार्डों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने जा रही थी, लेकिन फिर पार्टी इस कदम से पीछे हट गई. पहली सूची में सिर्फ उन्हीं वार्डों की लिस्ट जारी की गई है, जहां केवल एक प्रत्याशी का ही आवेदन टिकट के लिए आया था. कुल-मिलाकर पार्टी फिलहाल कोई बड़ा कदम नहीं उठाना चाहती. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की शिमला मौजूदगी में ही पार्टी ऐसी सीटों पर फैसले की जहां एक से ज्यादा उम्मीदवारों ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: राहुल गांधी के समर्थन में प्रतिभा सिंह ने किया ये बड़ा एलान, कहा- 'विपक्ष का काम...'