Shimla Municipal Corporation Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu), उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh), सह प्रभारी तजेंदर पाल बिट्टू सहित मंत्री और विधायक मौजूद रहे. कांग्रेस ने घोषणापत्र में शिमला शहर की जनता को पीने के लिए साफ पानी से लेकर कई वादे किए हैं.
कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए ये वादे
- शिमला शहर की जनता को पीने के लिए साफ पानी दिया जाएगा.
- शिमला को साफ और ग्रीन बनाने का वादा किया गया है.
- नशा मुक्ति की ओर सख्त कदम उठाए जाने की बात कही गई है.
- वेलनेस सेंटर और इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की गई है.
- जमीन की उपलब्धता के अनुसार हर वार्ड में पार्क, पार्किंग और सामुदायिक केंद्र बनाने का वादा किया गया है.
- कांग्रेस ने हर वार्ड में एंबुलेंस मार्ग बनाने का अलार्म की घोषणा की है.
- हर वार्ड में शहर के सभी अस्पतालों और अन्य चिन्हित स्थानों के लिए एचआरटीसी की टैक्सी सुविधा देने की बात कही है.
- ट्रैफिक निजात के लिए शहर के अंदर रोपवे के निर्माण का भी ऐलान किया गया है.
- शहरी गरीब व्यक्तियों के लिए आवास योजना की घोषणा की गई है.
- डी-कंजशन से छुटकारा देने के लिए शहर से अनाज मंडी, सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र, लकड़ी के डिपो को शहर के नजदीक उचित स्थान पर शिफ्ट करने का ऐलान किया गया है.
- कांग्रेस की ओर से शहर की खुली तारों को भूमिगत करने की भी घोषणा हुई है.
- शिमला शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कई घोषणा कांग्रेस ने की है.
- शिमला शहर के 4 सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं इंग्लिश मीडियम शुरू करने की घोषणा भी की गई हैं.
ये भी पढ़ें- Himanchal Pradesh: BJP के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा बोले- 'धोखेबाज है कांग्रेस सरकार, बड़े-बड़े वादे...'