Shimla Municipal Corporation Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नगर निगम शिमला (MC Shimla) चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) की तैयारियां जोरों पर है. 13 अप्रैल से नगर निगम शिमला चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले टिकट आवंटन को लेकर दोनों पार्टियों में मंथन जारी है. हिमाचल कांग्रेस की ओर से नगर निगम शिमला के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी ने कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है.


कांग्रेस की ओर से जारी दूसरी सूची में रुल्दुभट्टा से सत्या वर्मा, अनाडेल से उर्मिला कश्यप, समरहिल से जगदीश ठाकुर, बालूगंज से दलीप थापा, नाभा से सिम्मी नंदा, शांति विहार से विनीत शर्मा, सांगटी से कुलदीप ठाकुर, पंथाघाटी से कुसुम चौहान और कनलोग से आलोक पठानिया को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले मंगलवार को जारी सूची में कांग्रेस पार्टी ने टूटीकंडी से उमा कौशल, लोअर बाजार से उमा बंगा, बेनमोर से शीनम कटारिया, भट्टाकुफर से नरेंद्र ठाकुर नीटू, छोटा शिमला से सुरेंद्र चौहान, पटयोग से दीपक रोहाल और न्यू शिमला से कुसुम लता को प्रत्याशी बनाया है.


जल्द होगी बचे वार्डों की घोषणा


नगर निगम शिमला में कुल 34 वार्ड में कांग्रेस पार्टी में अब तक 15 वार्डों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बचे हुए 19 वार्डों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है. नगर निगम शिमला चुनाव के लिए नामांकन करने के लिए 13 अप्रैल, 17 अप्रैल और 18 अप्रैल की तारीख तय की गई है. ऐसे में अगर कल तक भी प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं होते हैं, तो पार्टी के पास लिस्ट जारी करने के लिए 1 से 2 दिन का समय और रहने वाला है. बता दें कि नगर निगम शिमला के चुनाव 2 मई को होंगे. वहीं चुनाव के परिणाम 4 मई को आएंगे. 


ये भी पढ़ें- Success Story: हिमाचल में सिक्योरिटी गार्ड बना म्यूजिक का असिस्टेंट प्रोफेसर, कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया पिता का सपना