Shimla Municipal Corporation Election 2023: नगर निगम शिमला चुनाव (MC Shimla Election) के लिए कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. निगम चुनाव के बीच पूरे प्रदेश की निगाहें शिमला पर टिकी हुई हैं. विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. नगर निगम चुनाव से पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. सुलह विधानसभा क्षेत्र से विधायक और जाखू वार्ड के बीजेपी प्रभारी विपिन सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरी तरह फेल रही है.


झूठे वादों का पुलिंदा जनता को थमाया-परमार


सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता को दी 10 गारंटियों को पूरा नहीं किया. विपिन सिंह परमार ने आरोप लगाया कि 18 साल से 59 साल तक की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए की गारंटी पूरा करने में छल किया जा रहा है. किसानों से गाय का गोबर खरीदने का वादा और घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली की योजना धरातल पर नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ और सिर्फ झूठे वादों का पुलिंदा जनता को थमाया.


'निगम शिमला चुनाव में BJP का मिशन रिपीट'


परमार ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की आड़ में कर्मचारियों के साथ ठगी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का जल्द से जल्द मिलना चाहिए. सरकार कभी मार्च महीने में तो कभी अप्रैल महीने की पुरानी पेंशन योजना बहाली की बात करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह फेल है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान खामियों को बीजेपी दूर करेगी. बीजेपी नगर निगम शिमला का चुनाव जीतक मिशन रिपीट का सपना पूरा करेगी.


Himachal Diwas: सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को 3 फीसदी DA, महिलाओं को हर महीने ₹1500 की सौगात