MC Shimla Elections: दो मई को नगर निगम शिमला के चुनाव होने हैं. वहीं 30 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम शिमला में मिशन रिपीट के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. ऐसे में नगर निगम के चुनाव के लिए अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी प्रचार में उतरने जा रहे हैं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) सुबह 10:30 बजे टूटू और मज्याठ वार्ड में रोड शो करेंगे. 


इसके बाद अनुराग ठाकुर यहां एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे. यहां उनके साथ विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा, जिला शिमला बीजेपी अध्यक्ष रवि मेहता और बीजेपी प्रत्याशी निर्मला चौहान के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके बाद अनुराग ठाकुर खलीनी में रोड शो करेंगे. यहां विधायक बलबीर वर्मा, रीना कश्यप और प्रत्याशी पूरण मल शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे समरहिल वार्ड में अनुराग ठाकुर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.


मालरोड पर भी रोड शो
दोपहर तीन बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद वे सीटीओ, लोअर बाजार, शेरे पंजाब, माल रोड से लेकर वापस सीटीओ तक एक रोड शो करेंगे. यहां नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम के वक्त कृष्णानगर में भी अनुराग ठाकुर की एक नुक्कड़ सभा होगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस प्रवास के दौरान शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप साथ रहेंगे.


कांग्रेस का प्रचार भी जोरों पर
नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रचार भी जोरों पर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रिमंडल के सदस्यों की अलग-अलग वार्ड में प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी अलग-अलग वॉर्ड में जाकर प्रचार कर रही हैं.


यह भी पढ़ें-
Himanchal Pradesh News: सुक्खू सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात तक होते रहे ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट