MC Shimla Elections: बीजेपी ने महिलाओं पर जताया भरोसा, अनारक्षित वार्डों से भी महिलाओं को दिया टिकट
MC Shimla Elections: 2 मई को नगर निगम शिमला के चुनाव होने है. बीजेपी ने महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताते हुए 17 आरक्षित वार्डों के अलावा 6 अनारक्षित वार्डों में भी महिलाओं को ही टिकट दिया है.
Himachal News: नगर निगम शिमला के चुनाव 2 मई को होने हैं. इस बार कुल 34 वार्डों में से 17 वार्डों महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गए हैं. ऐसे में इस बार नगर निगम शिमला के सदन में महिलाओं की संख्या ज्यादा रहने वाली है. नगर निगम शिमला में इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिला प्रत्याशियों के सहारे नगर निगम शिमला पर फिर कब्जा जमाने की तैयारी में है. पार्टी ने महिलाओं के लिए आरक्षित 17 वार्डों के अलावा भी छह अनारक्षित वार्डों में महिलाओं को ही टिकट दी है.
BJP को महिला प्रत्याशियों पर भरोसा
हिमाचल बीजेपी ने अब तक 31 वार्डों पर अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं. 31 में से 21 वार्डों पर बीजेपी ने महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. शेष तीन वार्ड भराड़ी, कैथू और मल्याणा में अभी प्रत्याशी तय होने हैं. मल्याणा वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशियों की संख्या इस बार 23 हो जाएगी. कुल-मिलाकर कुल 34 वार्डों में से 23 वार्डों पर बीजेपी महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताकर आगे बढ़ रही है.
बीजेपी ने बनाया खास प्लान
इस बारे में भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि उन्होंने सशक्त महिलाओं को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. बीजेपी लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है. पार्टी ने अनारक्षित वार्डों पर भी ऐसी महिलाओं को टिकट दिया है, जो जिताऊ उम्मीदवार हैं. कुछ निवर्तमान पार्षदों को भी पार्टी ने टिकट दिया है, ताकि पूर्व कार्यकाल में उनकी ओर से किए गए कामों का फायदा भी चुनाव में मिल सके. बीजेपी अपने बीते पांच साल के कार्यकाल में स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी. साथ ही कांग्रेस के तीन महीने के कार्यकाल की नाकामियों को भी बीजेपी जनता के बीच में ले जाने की तैयारी में है.