MC Shimla Elections: दो मई को नगर निगम शिमला के चुनाव हैं और चुनाव परिणाम चार मई को आएंगे. इससे पहले ही शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनारथा ने रिजल्ट की भविष्यवाणी कर दी है. जनारथा ने दावा किया है कि नगर निगम शिमला की कुल 34 वार्ड में से कांग्रेस पार्टी 28 पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 6 सीट पर जीत मिलने का दावा किया है. हालांकि, हरीश जनारथा का यह दावा कितना सच साबित होगा यह 4 मई को ही पता चल सकेगा.लेकिन कांग्रेस विधायक के इस पोस्ट ने शिमला नगर निगम के चुनावी रण में हलचल खड़ी कर दी है.


शिमला नगर निगम चुनाव के लिए इन दिनों प्रचार जोरों पर है. कांग्रेस-बीजेपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर आजमा रही है. जहां एक ओर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी प्रचार में उतारा है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के लिए खुद प्रचार कर रहे हैं. साथ ही सभी मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी भी अलग-अलग वार्ड में लगाई गई है. 4 महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है. ऐसे में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को काफी हद तक एज मिलना तय माना जा रहा है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के आला नेता इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.


कांग्रेस नहीं बीजेपी हासिल करेगी जीत- संजय सूद
वहीं हिमाचल बीजेपी के कोषाध्यक्ष संजय सूद ने कहा है कि शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा से पोस्ट लिखने में गलती हो गई है. दरअसल, पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जीत होने जा रही है. संजय सूद ने कहा कि बीते पांच महीने में विधायक हरीश जनारथा की ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसके आधार पर वे यह दावा कर रहे हों. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटी दी थी. आज कांग्रेस पार्टी उन सभी गारंटियों से पीछे हट गई है. जनता कांग्रेस का असली चेहरा जान चुकी है. ऐसे में नगर निगम शिमला में अब भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है.



यह भी पढ़ें: Himachal: 'कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की', विधानसभा गारंटियों को लेकर बोले हिमाचल BJP अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल