Shimla MC Elections: नगर निगम शिमला चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress) ने देर रात अपनी तीसरी सूची जारी कर दी. तीसरी सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. कुल 34 वार्डों में अब तक 26 वार्डों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है. बचे आठ वार्डों के उम्मीदवारों को अभी भी सूची का इंतजार है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में सात, दूसरी सूची में नौ और अब तीसरी सूची में 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. हिमाचल कांग्रेस ने भराड़ी से जितेंद्र चौधरी, कैथू से कांता सुयाल, मज्याठ से अनीता शर्मा, कच्चीघाटी से किरण शर्मा, फागली से रूप चंद, राम बाजार से सुषमा कुठियाला, जाखू से अतुल गौतम, संजौली से ममता चंदेल, लोअर ढली से विशाखा मोदी और कंगनाधार से राम रतन वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
नगर निगम शिमला के चुनाव 2 मई को होंगे. चुनाव के परिणाम 4 मई को आने हैं. अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्याशी 13 अप्रैल, 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन होगा. 19 अप्रैल की तारीख को नामांकन की स्क्रूटनी के लिए रखा गया है. अधिसूचना के मुताबिक, 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे. 13 अप्रैल को पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया और आजाद प्रत्याशी 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.
4 मई को आएंगे चुनाव परिणाम
21 अप्रैल को नामांकन वापस लेने के बाद चुनाव रण में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे. नगर निगम शिमला चुनाव के लिए 2 मई के दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. नगर निगम शिमला चुनाव के परिणाम 4 मई को आएंगे. यह परिणाम नगर निगम शिमला के हेडक्वार्टर में घोषित होंगे. जारी अधिसूचना के मुताबिक, 6 मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.