Himachal Pradesh News: नगर निगम शिमला (Shimla) चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) आज अपने बचे हुए 18 प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. इससे पहले कांग्रेस ने दो सूची जारी की है. पहली सूची में सात और दूसरी सूची में नौ प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. कांग्रेस के उम्मीदवार अपना नाम सूची में देखने के लिए लगातार इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर बाद काजा से लौटेंगे और इसके बाद शेष 18 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.


कांग्रेस जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है, उनमें ज्यादा आवेदन आने को बड़ा कारण माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी गलत उम्मीदवार को टिकट देकर बगावत का खतरा भी मोल नहीं लेना चाहती. बीते 11 सालों से कांग्रेस नगर निगम की सत्ता से दूर बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कि नगर निगम शिमला चुनाव पहली अग्निपरीक्षा मानी जा रहे है. ऐसे में कांग्रेस सरकार जीत को लेकर आत्मविश्वास में तो है, लेकिन जल्दबाजी में कोई गलत फैसला नहीं लेना चाहती.


17-18 को होंगे नामांकन
ऐसे में आज 18 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. वहीं 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को प्रत्याशी शिमला के उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन करेंगे. इससे पहले 13 अप्रैल को भी नामांकन की तारीख थी, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. इसके अलावा बीजेपी ने भी अब तक अपने तीन प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी नहीं की है. बीजेपी के उम्मीदवार भी इस सूची का इंतजार कर रहे हैं. नगर निगम शिमला में कुल 34 वार्ड में कांग्रेस पार्टी में अब तक 15 वार्डों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बता दें कि नगर निगम शिमला के चुनाव 2 मई को होंगे. वहीं चुनाव के परिणाम 4 मई को आएंगे. 


ये भी पढ़ें: MC Shimla Elections: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानें- किसके कहने पर हुआ टिकट आवंटन?