MC Shimla Elections 2023: दो मई को नगर निगम शिमला की चुनाव हैं. इस बार नगर निगम समय चुनाव में 22 करोड़पति अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं करोड़पति प्रत्याशियों के बीच एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जो चंदा मांगकर चुनाव लड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं सांगटी वॉर्ड से माकपा प्रत्याशी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की. दरअसल, कपिल शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एम.फिल की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और लोगों से चंदा लेकर अपना चुनाव लड़ रहे हैं. वे अपने जानकारों से चुनाव लड़ने के लिए पैसा जुटा रहे हैं. कपिल शर्मा छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत की थी.


एक तरफ जहां मुख्य सियासी दलों के प्रत्याशी बड़े-बड़े हार्डिंग और स्टार कैंपेनर के सहारे चुनावी रण में हैं. वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा ही नहीं है. कपिल शर्मा अपने नजदीकी लोगों से पैसा जुटाकर चुनाव लड़ रहे हैं. पहाड़ी लोक गायक कपिल शर्मा ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान बताया कि वे जनता के हित के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए पूंजीपतियों से नहीं बल्कि आम लोगों से पैसा इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे दो-चार बड़े पूंजीपतियों से पैसा जुटाएंगे, तो चुनाव जीतकर पूंजीपतियों के लिए ही काम करना पड़ेगा. अब जब वह आम जनता से चुनाव लड़ने के लिए पैसा जुटा रहे हैं, तो वह आम जनता के लिए जवाबदेह होंगे. आम जनता कभी भी उनके पास आकर जवाबदेही तय कर सकती है.


शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दे पर लड़ रहे हैं चुनाव
माकपा प्रत्याशी कपिल शर्मा ने कहा कि वह शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके इलाके में हाल ही में तीन निजी लाइब्रेरी खुली है. जहां बच्चों से पढ़ाई के लिए पैसा लिया जाता है. उन्होंने कहा कि वे इलाके में एक सरकारी लाइब्रेरी की शुरुआत करेंगे, जहां बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उनके वॉर्ड में कोई काम नहीं हुआ है. लोगों को साधारण बीपी और शुगर का साधारण टेस्ट कराने के लिए सीधा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वे इस सुविधा को वार्ड में ही उपलब्ध करवाएंगे, ताकि बुजुर्गों को परेशानी का सामना न करना पड़े. कपिल शर्मा ने कहा कि वे जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं और इलाके में मूलभूत सुविधाओं की समस्या को खत्म करने की कोशिश करेंगे. कपिल शर्मा का चंदा इकट्ठा कर चुनाव लड़ना सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.



यह भी पढ़ें : Himachal News: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट करेगा क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन, देशभर से शिमला में जुटेंगे 160 न्यायधीश