MC Shimla Elections 2023: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. शिमला में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश के बाद अब नगर निगम शिमला में भी कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. डिप्टी सीएम ने दावा किया कि कांग्रेस तीन-चौथाई बहुमत के साथ नगर निगम पर काबिज होने जा रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी सरकार में रहते हुए नगर निगम शिमला के चुनाव भी नहीं करवाए. यह पहली बार हुआ जब कोई सरकार चुनाव कराने का साहस नहीं दिखा सकी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है. वहीं अब कांग्रेस की सरकार आने के बाद लोकतंत्र की बहाली हो रही है.
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आगे कहा कि, नगर निगम शिमला चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है. चुनाव के बीच अध्यक्ष बदल दिया गया. नए अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल कह रहे हैं कि उनकी जिम्मेदारी नगर निगम शिमला के बाद शुरू होगी. इससे साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले हार मान चुकी है. अग्निहोत्री ने कहा कि, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहते हुए भी ओल्ड पेंशन स्कीम को कर्मचारियों से छीन लिया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी. साल 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता को हिसाब देगी.
शिमला में तैयार होगा रोप-वे
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार डिकंजेशन को कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट रोप-वे का काम शुरू करने जा रही है. यह प्रोजेक्ट 1 हजार 546 करोड़ रुपये का होगा. यह रोप-वे 15 किलोमीटर का होगा, इसमें 15 स्टेशन होंगे. वहीं अक्टूबर महीने तक इसका टेंडर पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट में सुधार के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. एचआरटीसी के ढली डिपो को पूरी तरह इलेक्ट्रिक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला में रात 12 तक बसें चलाई जाएंगी. साल 2025 तक शिमला में 24 घंटे और साफ पानी देने पर भी काम चल रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम शिमला का पूरा स्वरूप बदलने का काम करेगी.