Shimla News: नगर निगम शिमला चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार को पूरी हो गई. चुनाव में 58.97 फ़ीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अब मतदान खत्म होने के बाद बुधवार का दिन बिताना 102 प्रत्याशियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. नगर निगम शिमला चुनाव के लिए मतगणना वीरवार सुबह 10 बजे शुरू होगी. यह मतगणना छोटा शिमला स्कूल में होनी है. नगर निगम शिमला के सदन में पहुंचने का सपना देख रहे भविष्य के पार्षदों के लिए आज का अंतिम दिन बिताना भी मुश्किल हो रहा है.

आठ टेबल में होगी मतगणना

वीरवार सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होगी. दोपहर 12 बजे तक जीत की स्थिति स्पष्ट होने का अनुमान है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मतगणना केंद्र में 8 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात है. यहां स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से भी की जा रही है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने के बाद अब जिला प्रशासन के सामने शांतिपूर्ण मतगणना पूरा करना भी चुनौती है.

किस वॉर्ड में कितना फीसदी मतदान?

नंबर वॉर्ड  मतदाता मतदान %
1 भराड़ी 2670 59.88
2 रुल्दूभट्टा 3813 56.51
3 कैथू 2915 58.35
4 अनाडेल 3076 59.94
5 समरहिल 2605 69.13
6 टुटू 2536 63.48
7 मज्याठ 1784 61.21
8 बालूगंज 2133 59.35
9 कच्चीघाटी 2841 56.71
10 टूटीकंडी 3079 62.36
11 नाभा 2432 64.68
12 फागली 2740 60.66
13 कृष्णानगर 3738 61.45
14 रामबाजार 2805 62.03
15 लोअर बाजार 2344 57.25
16 जाखू 1762 59.08
17 बेनमोर 2485 60.84
18 इंजन घर 3246 51.35
19 संजौली चौक 3828 52.45
20 अपर ढली 1942 56.12
21 लोअर ढली 2256 61.83
22 शांति विहार 2498 62.33
23 भट्ठाकुफर 1420 74.93
24 सांगटी 3861 57.01
25 मल्याणा 1166 66.98
26 पंथाघाटी 2531 46.78
27 कसुम्पटी 2861 53.76
28 छोटा शिमला 3618 61.80
29 विकासनगर 4161 55.65
30 कंगनाधार 2078 52.40
31 पटयोग 2776 52.12
32 न्यू शिमला 2657 54.98
33 खलीनी 3948 59.24
34 कनलोग 3315 55.80

ये भी पढ़ें:- हिमाचल में कैबिनेट की बैठक आज, OPS बहाली को लेकर SOP को मिल सकती है मंजूरी