MC Shimla Elections: नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र पर हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने जोरदार हमला साधा है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद अब गारंटियों से तौबा कर लिया है. नगर निगम शिमला चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में कांग्रेस एक भी गारंटी लेकर नहीं आई. कांग्रेस ने इस बार सिर्फ वादे और इरादे जाहिर किए हैं. क्योंकि अब तक सत्ता में आने के बाद कांग्रेस एक भी गारंटी पूरी नहीं कर सकी है.


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि, कांग्रेस ने अपनी गारंटियों से तौबा कर लिया है. कांग्रेस को समझ आ चुका है कि गारंटियों को पूरा करना आसान नहीं है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गारंटियां दी थी, लेकिन वो अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं. इसी लिए नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस वापस गारंटियां लेकर नहीं आई. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी पहले से दी गई गारंटियां को देने में फेल नजर आ रही है. राजीव बिंदल ने कहा कि कर्मचारियों को पेंशन मिली और न ही महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए मिले. हिमाचल प्रदेश की 22 लाख महिलाएं हर महीने 1,500 रुपए का इंतजार कर रही हैं.


झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस- बिंदल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस की दी हुई गारंटियों को कुछ कमतर आंका. इस वजह से पार्टी की विधानसभा चुनाव में हार हुई. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है. बीजेपी को गुटों के साथ जोड़कर देखना सरासर गलत है. पार्टी एकजुटता के साथ काम कर रही है और भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी का सवाल ही खड़ा नहीं होता है.



यह भी पढ़ें-
Himanchal Pradesh News: सुक्खू सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात तक होते रहे ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट