MC Shimla Elections 2023: शिमला चुनाव से पहले हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल बोले- 'बंद कमरों में कांग्रेस नेता...'
Shimla: डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बंद कमरे में कांग्रेस नेता कहते हैं कि उन्होंने सत्ता में आने के लिए ही जनता को झूठी गारंटियां दी. अब उन्हें समझ आ रहा है कि यह गारंटियां पूरी नहीं की जा सकती है.
MC Shimla Elections 2023: नगर निगम शिमला चुनाव से आठ दिन पहले हिमाचल बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष के तौर पर कमान संभालने वाले डॉ. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) हर वार्ड में घूम कर प्रचार कर रहे हैं. डॉ. बिंदल को भले ही चुनाव प्रचार करने का नाममात्र का वक़्त मिला हो, लेकिन वह प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. बात चाहे प्रचार में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बुलाने की हो या फिर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वार्डों में प्रचार के लिए भेजने की डॉ. बिंदल अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को शिमला में रोड शो के दौरान भी एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई. इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कार्यकर्ता कंधे पर उठाकर रोड शो में जोश भर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ डॉ. राजीव बिंदल कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच किसी आम कार्यकर्ता की तरह नारेबाजी कर रहे थे. डॉ. बिंदल का यह अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. डॉ. बिंदल की हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर वापसी से बीजेपी के कैडर में जान भी वापस लौटी है. जानकार मानते हैं कि बिंदल का वापस लौटना कार्यकर्ताओं में भी जान वापस लौटने की तरह है.
बंद कमरों में क्या बात करते हैं कांग्रेस नेता?
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वार्ड नंबर-12 फागली में बीजेपी प्रत्याशी कल्याण धीमान के प्रचार कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस सरकार पार्टी ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटियां दी थी, वह उनके गले की फांस बन गई है. अब कांग्रेस पार्टी एक भी गारंटी पूरा नहीं कर पा रही है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बंद कमरे में कांग्रेस के नेता यह बात स्वीकारते हैं. उन्होंने सत्ता में आने के लिए ही जनता को झूठी गारंटियां दी. अब कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं को भी समझ आ रहा है कि यह गारंटियां पूरी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जनता के साथ छल कर कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई है. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के नेता बंद कमरे के अंदर यह बात करते हैं कि पार्टी को सत्ता में आने की कोई उम्मीद ही नहीं थी. ऐसे में जनता से झूठे और लुभावने वादे किए गए. अब सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेसियों को पूरा नहीं कर पा रही है.
नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस को दें जवाब
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि निगम चुनाव को जवाब देने का वक्त है. यहां से पूरे प्रदेश में एक माहौल तैयार होगा और लोकसभा चुनाव के लिए भी कारगर सिद्ध होगा. डॉ. बिंदल ने दावा किया है कि नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने जा रही है. डॉ. राजीव बिंदल ने कार्यक्रम में कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार आर्थिक बदहाली का रोना रोती है. दूसरी तरफ प्रचार में नगर निगम शिमला की मदद करने की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की इन दोनों ही बातों में भारी विरोधाभास है.
यह भी पढ़ें: Himachal: 'कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की', विधानसभा गारंटियों को लेकर बोले हिमाचल BJP अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल