MC Shimla Elections: हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बोले- 'PM मोदी के नाम पर बीजेपी...'
MC Shimla Elections Date: हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नाम इस्तेमाल कर बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. साथ ही अब जनता को BJP की बातों में नहीं आना चाहिए.
MC Shimla Elections 2023: नगर निगम शिमला चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस (Congress) के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) शिमला पहुंचे और प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि, बीजेपी (BJP) की ट्रिपल इंजन की सरकार शिमला में विकास नहीं कर सकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट लेने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पहले अपने बीते पांच सालों का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में बीजेपी ने नगर निगम शिमला की सूरत को खराब करने का काम किया.
राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि, शिमला की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति का भी सपना होता है कि वह एक बार शिमला जरूर घूम कर आए. वहीं जब लोग यहां पहुंचते हैं तो देखते हैं कि शिमला वह शिमला नहीं है, जिसकी कल्पना उन्होंने की थी. ऐसे में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतकर शहर की सूरत बदलने का काम करेगी.
क्या शिमला में पीएम मोदी बनाएंगे पार्किंग?
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस शिमला को एक अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में विकसित करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाम इस्तेमाल कर बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में पार्किंग बनाएंगे? राजीव शुक्ला ने कहा हम शिमला को शिमला का स्वरूप देने का काम करेंगे. शिमला की दशा बदलने का काम करेंगे और शहर की गरिमा को वापस लौटाएंगे. अब आम जनता को बीजेपी की बातों में नहीं आना है, क्योंकि अब बीजेपी कुछ नहीं कर सकती है.
'जनता ने बनाया कांग्रेस के साथ चलने का मन'
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ कर अब बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता कांग्रेस पार्टी को नगर निगम शिमला में भी चुनाव जीतने का मौका देने जा रही है और कांग्रेस पार्टी शिमला शहर की दिशा बदलने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें: Himachal: 'कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की', विधानसभा गारंटियों को लेकर बोले हिमाचल BJP अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल