Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के नगर निगम शिमला चुनाव 2 मई को होने हैं. इससे पहले 3 दिन तक चली नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है. नगर निगम शिमला के 34 वार्डों में 109 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं. इनमें बीजेपी की ओर से 35, कांग्रेस से 34, माकपा से 4 और आम आदमी पार्टी की ओर से 21 प्रत्याशियों के नामांकन आए हैं. इसके अलावा, 15 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किए हैं. अब 109 नामांकन की छंटनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 21 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.


कांग्रेस-बीजेपी नगर निगम शिमला चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में नजर आ रही है. हालांकि, एक समय पर शिमला शहर में बड़ा प्रभाव रखने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट सभी वादों पर अपने प्रत्याशी तक उतारने में नाकाम रही. इस बार सीपीआईएम के सिर्फ चार ही प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों की खोज ही पूरी नहीं कर सकी.


AAP के 21 प्रत्याशी मैदान में
इसके अलावा विधानसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद आम आदमी पार्टी एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रही है. आम आदमी पार्टी के 21 प्रत्याशी मैदान में है. हालांकि, किसी भी वार्ड में अब तक प्रभावशाली व्यक्ति को टिकट नहीं मिला है. ऐसे में इस बार का मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच में ही माना जा रहा है.


हर बार की तरह यह मुकाबला पारंपरिक ही रहने वाला है. 15 निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस-बीजेपी की चिंताएं बढ़ा रहे हैं. क्योंकि टिकट न मिलने की वजह से कांग्रेस और बीजेपी के बागी नेताओं ने भी नामांकन भरा है.


नगर निगम चुनाव में बगावत बड़ी चिंता
कांग्रेस के पूर्व महापौर सोहनलाल ने कृष्णा नगर वार्ड से नामांकन भरा है. इसके अलावा विकास नगर से मंजुला चौहान और पंथाघाटी से नेहा ठाकुर बतौर आजाद प्रत्याशी मैदान में है. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी में भी बगावत है. यहां इंजन नगर से टिकट कटने के बाद पूर्व पार्षद आरती चौहान बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.


भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता टिकट आवंटन से भी नाराज है. ऐसे में बीजेपी को भितरघात का खतरा भी सता रहा है. नगर निगम शिमला के कुल 34 वार्डों में से 10 ऐसे वार्ड हैं, जहां कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. यहां किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा है. नगर निगम शिमला चुनाव के परिणाम 4 मई को आने हैं.


ये भी पढ़ें- HP Old Pension Scheme: हिमाचल प्रदेश में OPS के लिए ऑफिस मेमोरेंडम जारी, अब भी अधिसूचना का इंतजार