HP News: नगर निगम शिमला के सदन की पहली बैठक में उस वक्त खलबली मच गई, जब शिमला के विधायक हरीश जनारथा (MLA Harish Janartha) ने SEHB कर्मचारियों के घर बैठे तनख्वाह पाने का मामला उठाया. दरअसल, कांग्रेस शासित नगर निगम के पहले मासिक सदन में बीजेपी पार्षद सरोज ठाकुर ने वार्ड में सफाई व्यवस्था सही न होने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने सदन के सामने को बताया कि उनके वार्ड में नाले तक की सफाई नहीं हो रही है. नगर निगम (MC Shimla) के अफसर भी शिकायत सुनते नहीं हैं. ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह बीजेपी पार्षद बिट्टू कुमार पाना और आशा शर्मा ने भी कर्मचारियों की कमी का मामला उठाया. इस पर विधायक हरीश जनारथा ने स्वास्थ्य अधिकारी से सैहब कर्मचारियों की रिपोर्ट मांग ली.
स्वास्थ्य अधिकारी ने विधायक को बताया कि करीब 900 कर्मचारी सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं. इस पर विधायक ने कहा कि इनमें से कम से कम 300 कर्मचारी मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं और यह कर्मचारी काम पर ही नहीं आते. कई कर्मचारी अवसरों की कोठियों में काम कर रहे हैं. यही नहीं, कुछ कर्मचारी तो घर बैठे ही तनख्वाह हासिल कर रहे हैं. उन्होंने नगर निगम से इसकी जांच करवाकर रिकवरी करने की बात कही है. नगर निगम शिमला की अगली बैठक में ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
कर्मचारियों को स्टेट कैडर में लाने की कोशिश
इसी तरह विधायक हरीश जनारथा ने लंबे समय से एक ही जगह पर काम कर रहे कर्मचारियों के ट्रांसफर (Transfer of MC Shimla Employees) का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि काम में गुणवत्ता लाने के लिए कर्मचारियों को ट्रांसफर किया जाना जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि वह नगर निगम शिमला के कर्मचारियों को स्टेट कैडर में लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि कर्मचारियों को अन्य जगह पर भी ट्रांसफर किया जा सके. उन्होंने कहा कि इससे बेहतरीन अधिकारी भी अन्य जगहों पर अपनी सेवा दे सकेंगे और इससे प्रदेशभर की आम जनता को लाभ होगा. गौरतलब है कि ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा नगर निगम शिमला के एसोसिएट सदस्य हैं. नगर निगम शिमला की पहली मासिक बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) और हरीश जनारथा हिस्सा लिया जबकि दिल्ली प्रवास पर होने की वजह से विक्रमादित्य सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें: Himachal News: राज्यभर के डॉक्टर्स कर रहे स्ट्राइक, CM सुक्खू बोले- 'यह पहली बार है जिनका...'