HP News: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में हुआ The Kerala Story का मेगा शो, फिल्म देखने उमड़ी भारी भीड़
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में 'द केरल स्टोरी' का स्पेशल शो रखा गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़ी.
Shimla News: देशभर में इन दिनों फिल्म 'द केरल स्टोरी' की चर्चा जोरों पर है. इस बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में फिल्म का मेगा शो आयोजित किया गया. यह आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से किया गया था. फिल्म को देखने के लिए एचपीयू ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सभागार में भीड़ इतनी बढ़ गई कि कुछ छात्र-छात्राओं को कल खड़े होकर ही देखनी पड़ी.
फिल्म देखने के लिए उमड़ी भीड़
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई की ओर से इस फिल्म का आयोजन किया गया था. फिल्म दिखाने के पीछे का मकसद छात्राओं को जागरूक करना था. इस दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार जय श्रीराम के नारों से भी घूमता हुआ नजर आया. फिल्म देखने के बाद छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए और फिल्म की जमकर तारीफ भी की गई. गौरतलब है कि इससे पहले बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री को छात्र संगठन एसएफआई ने भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पिंक पेटल चौक पर दिखाया था. प्रतिबंधित होने की वजह से शिमला पुलिस ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दी थी. इसके बाद छात्र संगठन के नेताओं ने मोबाइल और लैपटॉप पर ही प्रतिबंधित देखा था.
क्या बोली छात्राएं?
द केरल स्टोरी फिल्म देखनी के बाद छात्रा अनीता ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उन्हें सच्चाई के बारे में पता चला है. कुछ लोग लड़कियों को बरगला कर उनका भविष्य तबाह करने का काम कर रही है. बेटियों को जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सच्चाई को दिखाती हुई नजर आ रही है. छात्राओं ने इस तरह की फिल्म बनाने के लिए फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का आभार भी व्यक्त किया.
विवादों में रही है फिल्म
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ काफी विवादों में रही और इसका फायदा भी इसे हुआ. फिल्म ओपनिंग डे से ही शानदार कारोबार कर रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी दहाड़ पैदा की है. यह फिल्म धार्मिक रूपांतरण, आईएसआईएस और तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द के गंभीर विषय पर बेस्ड है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:- शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये जगह आपके लिए होगी खास, जानें कैसे देख सकते हैं 140 साल पुराना इतिहास?