केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हिमाचल प्रदेश के सभी बीजेपी सांसद, राज्य को मिलेगी नई सौगात?
Himachal Pradesh BJP News: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि औद्योगिक-पर्यटन को गति देने के लिए सड़क बेहद महत्वपूर्ण है.
Himachal BJP MPs Meet Nitin Gadkari: सीमित रेल और हवाई कनेक्टिविटी वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सड़कों का अत्यधिक महत्व है. सड़कों को ही पहाड़ी प्रदेश की लाइफ लाइन माना जाता है. हिमाचल प्रदेश में सड़कों के काम को गति देने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के नेतृत्व में राज्य बीजेपी (BJP) सांसदों ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान नए प्रोजेक्टों के जल्द को जल्द मंजूरी देने की मांग उठाई गई. इसमें 900 करोड़ की लागत से लठियाणी-मंदली ब्रिज की मांग को प्रमुखता से केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा गया. साथ ही बीजेपी सांसदों ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश को मिले अन्य प्रोजेक्टों के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया.
मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि औद्योगिक और पर्यटन को गति देने के लिए सड़क बेहद महत्वपूर्ण है. इसी के मद्देनजर सभी बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान नए प्रोजेक्टों को जल्द मंजूरी देने की मांग रखी गई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और हिमाचल प्रदेश के लिए सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही.
फोरलेन प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की मांग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के कुटलैहड़ विधानसभा में एनएच- 503 ए पर 36/0 किलोमीटर से लेकर 42/0 पर बिहड़ू से लठियाणी के बीच में बनने वाले मिसिंग लिंक और गोविंद सागर झील पर लठियाणी-मंदली ब्रिज लागत लगभग 900 करोड़ के निर्माण की मंजूरी, जिला कांगड़ा में 0/0 से 15/600 रक्कड़-चपलाह-अपर भरोली-टिक्कर-शांतला रोड पर सुधार कार्यों के लिए 12.91 करोड़ रुपये की मंजूरी लिए अनुरोध किया. साथ ही मटौर-हमीरपुर शिमला के लिए फोरलेन हाईवे की मांग, पठानकोट-मंडी हाईवे जिसे परौर तक फोरलेन किया जा रहा, उसे पूरा मंडी तक फोरलेन करने की मांग के साथ नाहन बाइपास की मांग नितिन गडकरी के सामने रखी गई.
प्रधानमंत्री का दूसरा घर है हिमाचल- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं. हिमाचल को सौगात देने में प्रधानमंत्री ने कभी कोई कसर नहीं रखी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मोदी सरकार ने किरतपुर-नेरचौक हाईवे, परवाणू- शिमला हाईवे, धर्मशाला-मटौर-शिमला हाईवे, मुकेरियां-पठानकोट, जीरकपुर-परवाणू, तकरोली-कुल्लू , परवाणू- सोलन-शिमला जैसी परियोजना देकर हिमाचल में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने का कार्य किया. उन्होंने विश्वास जताया है कि भविष्य में भी हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा. इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप, किशन कपूर, सिकंदर कुमार और इंदु गोस्वामी मौजूद रहीं.