Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी को विपक्ष में पहुंचे सिर्फ 10 महीने का वक्त हुआ है. इस छोटे से वक्त में ही बीजेपी पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) सरकार जनहित के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने हर महीने मुटेशन अदालत लगाने का फैसला लिया है. हिमाचल में राजस्व से जुड़े 22 हजार से ज्यादा मामले लंबित हैं. पिछली बीजेपी सरकार के वक्त जनमंच कार्यक्रम तो चलाया गया, लेकिन लोगों की परेशानी का समाधान नहीं हुआ.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार का जनमंच कार्यक्रम 'झंडमंच' था. यहां केवल लोगों को बेइज्जत करने के लिए बुलाया जाता था. उन्होंने कहा कि जनमंच के नाम पर लंच मंच करते हुए सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने कहा कि 10 महीने के वक्त में विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ नजर आ रहा है और बीजेपी नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है.
'बिना तथ्यों के बयानबाजी करते हैं बीजेपी नेता'
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद सरकार ने लोगों तक राहत पहुंचाने का काम किया. आपदा के वक्त भी बीजेपी लगातार राजनीति करने में लगी रही. अब भी बीजेपी के नेता बिना तथ्यों के बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में नेता प्रतिपक्ष ने जनजातीय इलाकों का दौरा किया. यदि कोई परेशानी होती, तो उन्हें सरकार तक यह परेशानी पहुंचानी चाहिए थी. नेगी ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह मुद्दाविहीन है और सिर्फ राजनीति करने के लिए बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में इन दोनों अंदरूनी लड़ाई छिड़ी हुई है.
सरकार ने किया बेहतरीन काम- नेगी
नेगी ने कहा कि आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए सरकार ने अपने संसाधनों से 4 हजार 500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया है. सरकार ने ऐतिहासिक बदलाव करते हुए मुआवजा राशि को 25 फीसदी तक बढ़ाया है. सरकार लगातार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है. जनता देख रही है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ग्राउंड जीरो पर जनता के बीच रहे और इस सबके बीच बीजेपी सिर्फ और सिर्फ राजनीति पर ध्यान लगाए हुए हैं.