Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) ने कहा कि वह युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रशिक्षित करने की दिशा में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक ट्रेनिंग देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ सामाजिक विकास के लिए भी बेहद जरूरी है. मनपसंद विभाग न दिए जाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि विभाग देना मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है. मुख्यमंत्री ने उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की. यदि मुख्यमंत्री ने पूछा होता, तो वह इस बारे में बताते. अब उन्हें जो विभाग मिला है, वह उसी में काम करेंगे.
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चारों सीट पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में जमीन आसमान का अंतर है. बीजेपी प्रचार-प्रसार पर ज्यादा ध्यान देती है. बीजेपी को हमेशा ही आरएसएस का साथ मिलता है. अगर आरएसएस बीजेपी के साथ न दे, तो बीजेपी कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है.
हिमाचल की चारों लोकसभा सीट पर जीत का दवा
'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुलझाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते. केवल कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने ही हिमाचल प्रदेश की पैरवी केंद्र सरकार के सामने की.
अपनी हर गारंटी को पूरा करेगी सरकार- राजेश धर्माणी
वहीं, सत्ता में आने से पहले कांग्रेस की 10 गारंटी को लेकर राजेश धर्माणी ने कहा कि सरकार अपनी हर गारंटी को पूरा करने का काम करेगी. सबसे कठिन गारंटी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली सबसे पहले की गई. इसके अलावा राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना और हर विधानसभा में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की गारंटी पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य गारंटी पर भी कांग्रेस काम कर रही है. किसानों को दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने और गाय-भैंस का दूध खरीदने का जो वादा किया गया है, उसे भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के नेता सिर पर गोबर रखकर प्रदर्शन करते हैं, तो वह किसानों का मजाक उड़ाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल के 56 अस्पतालों में शुरू होगा इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम, CM सुक्खू ने की घोषणा