HP Politics: सचिवालय में चांदी का मुकुट पहनाकर विक्रमादित्य सिंह का स्वागत, पिता को याद कर हुए भावुक
Shimla News: विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के विकास के लिए राज्य और केंद्र के बीच समन्वय पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि वह केवल अपने इलाके के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर की जनता के लिए काम करेंगे
Himachal News: सोमवार को हिमाचल राज्य सचिवालय में सुक्खू कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ राज्य सचिवालय में लगी रही. समर्थक पारंपरिक नाटी डालकर राज्य सचिवालय पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका अभिवादन किया. विक्रमादित्य सिंह का नाम पहले से ही मंत्रिमंडल की सूची में तय माना जा रहा था. विक्रमादित्य सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से होली लॉज के समर्थकों में भी भारी जोश है.
'पिता के दिखाए रास्ते पर आगे बढूंगा'
हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे अपने पिता वीरभद्र सिंह के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि हर पिता अपने बेटे को आगे बढ़ता देखना चाहता है. आज भले ही वीरभद्र सिंह जीवित न हों, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी वह निश्चित तौर पर प्रसन्न होगी. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद भावनात्मक पल भी है क्योंकि इसी राज्य सचिवालय से पिता वीरभद्र सिंह ने छह बार हिमाचल प्रदेश राज्य का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि आज उनके पिता वीरभद्र सिंह का सपना भी पूरा हुआ है.
राज्य और केंद्र के बीच समन्वय पर दिया जोर
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे केवल अपने इलाके के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर की जनता के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मीडिया भी समय-समय पर उन्हें गलतियों से रूबरू कराता रहे, ताकि वे इसमें सुधार कर सकें. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र मॉडल पर विकास कराने का काम करेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के विकास के लिए राज्य और केंद्र के बीच समन्वय पर भी जोर दिया.
यह भी पढ़ें: