BJP MLA On Himachal Mission Lotus: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करार देने में लगी हुई है. जिला मंडी (Mandi) के बल्ह विधानसभा क्षेत्र (Balh Assembly constituency) से बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी (Inder Singh Gandhi) ने मिशन लोटस पर बयान देकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बाद हिमाचल प्रदेश में मिशन लोटस होगा और जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.


इससे पहले भी इंद्र सिंह गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद यह बयान दे चुके हैं. उस वक्त गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के कुछ एमएलए गायब हो चुके हैं. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी इंद्र सिंह गांधी ने मिशन लोटस की बात को छेड़ा था. इंद्र सिंह गांधी ने तंजिया अंदाज में कहा कि मेरे मुंह में 32 दांत हैं और साल 2024 के बाद लोकसभा मिशन लोटस होना तय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.


'कांग्रेसी सरकार से आम जनता त्रस्त'


बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में समन्वय की भारी कमी है. मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वह बात मंत्रियों को नहीं पता होती. जो बात मंत्री कहते हैं, वह विधायकों को नहीं पता होती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बिना दिशा के काम कर रही है. बदले की भावना से कर्मचारियों को केवल ट्रांसफर करने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कुछ दिव्यांग कर्मचारियों तक को ट्रांसफर कर बदला लेने का काम किया. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार से हिमाचल प्रदेश की आम जनता त्रस्त है.


मिशन लोटस की बात में कोई दम नहीं- सीएम सुक्खू 


वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मिशन लोटस की बातों को खुलेआम नकार चुके हैं. सीएम सुक्खू ने कहा था कि सरकार बनने के एक महीने बाद तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ. अगर मिशन लोटस होना था, तो बीजेपी ने उस समय मिशन लोटस क्यों नहीं किया? सीएम सुक्खू ने कहा कि मिशन लोटस की बात के पीछे कोई आधार नहीं है. बीजेपी केवल सुर्खियां बनाने के लिए ही इस तरह की बयानबाजी करती है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों ने तोड़े साल भर के रिकॉर्ड, राज्य का हर 13वां शख्स संक्रमित